साउथैंप्टन। टीम इंडिया आज दोपहर 3 बजे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का सामना करेगी। इस मैच में टीम इंडिया की जर्सी का रंग बदल जाएगा और मैन इन ब्लू आज भगवा ड्रेस में खेलने उतरेगी।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, विश्व कप के मैचों में दोनों टीमें एक रंग की जर्सी पहनकर मैदान में नहीं उतर सकती है। ऐसे में टीम इंडिया आज नई जर्सी में मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी वह इसी जर्सी में दिखाई देगी। बताया जा रहा है कि नई जर्सी नायकी की तरफ से टीम इंडिया को दी गई है और उसे गुप्त रखा गया है।
मोहम्मद शमी को आज मिलेगा मौका : टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल सकेंगे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इन 2 मैचों में खेलना तय नजर आ रहा है।
चोटों से टीम परेशान : वर्ल्ड कप में टीम इंडिया खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर खासी परेशान है। पहले शिखर धवन फिर भुवनेश्वर कुमार और अब विजय शंकर की चोटों से टीम की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। शिखर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। विजय शंकर अगर आज मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल सकता है।