Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत-पाकिस्तान के World Cup मैच का टिकट ब्लैक में 1 लाख 75 हजार रुपए का

हमें फॉलो करें भारत-पाकिस्तान के World Cup मैच का टिकट ब्लैक में 1 लाख 75 हजार रुपए का
webdunia

सीमान्त सुवीर

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले 'महामुकाबले' का पूरी दुनिया को इंतजार है। इस मैच के टिकट ब्लैक में 2000 पाउंड (लभगभ 1 लाख 75 हजार रुपए) में बिक रहे हैं। 'विराट के वीरों' ने वर्ल्ड कप के इस सबसे हाईवोल्टेज मैच के लिए अभी से कमर कस ली है तो दूसरी तरफ सरफराज के बंदों ने भी पिछली 6 हार का बदला लेने के लिए खास रणनीति बना ली है।
 
भारत और पाकिस्तान का हर क्रिकेटप्रेमी को आने वाले रविवार की बाट जोह रहा है ताकि वह 'सुपर संडे' मना सके लेकिन इन करोड़ों क्रिकेट दीवानों की उम्मीदों पर पानी फिरने की आशंका भी प्रबल होती जा रही है। मौसम विभाग ने ओल्ड ट्रेफर्ड पर होने वाले इस मुकाबले के लिए 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना अभी से जता दी है।
 
यदि वाकई इस मैच में बारिश होती है तो दोनों देशों के समर्थकों को भारी निराशा का सामना करना पड़ेगा। विश्व कप में यह अब तक का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान मैच के आकर्षण का पता यहीं से लगता है कि मुकाबले के टिकट 48 घंटों के भीतर ही बिक गए थे। जिनके पास टिकट हैं, वे ब्लैक में बेचने की जुगत में हैं।
 
भारत और पाकिस्तान के मैच के एक टिकट के लिए क्रिकेट दीवाने 2000 पाउंड (लभगभ 1 लाख 75 हजार रुपए) देने को तैयार हैं। सनद रहे कि ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर होने वाले इस मैच की 25 हजार टिकटों के लिए आईसीसी के पास 4 लाख लोगों के आवेदन पहुंचे थे जबकि 14 जुलाई को होने वाले विश्व कप के फाइनल के लिए 2 लाख 50 हजार लोगों के ही आवेदन आए। यानी भारत-पाक का मैच फाइनल से भी बड़ा है।
 
भारत और पाकिस्तान के मैच से न केवल आईसीसी बल्कि बीसीसीआई भी मालामाल होता है, बल्कि इस मैच प्रसारण और विज्ञापनों से बेशुमार कमाई होती है। इतिहास गवाह है कि आईसीसी के जिन 4 मैचों को दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया है, उसमें से तीन मैच भारत के हैं। 2011 के विश्व कप फाइनल में जब भारत और श्रीलंका की फाइनल में टक्कर हुई थी, उसे टीवी पर दुनियाभर में 55 करोड़ 8 लाख लोगों ने देखा था।
webdunia
2015 के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर को 31 करोड़ लोगों देखा जबकि 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत पाक मैच को देखने वाले दर्शक 32 करोड़ 4 लाख थे। क्रिकेट के लिहाज से आईसीसी के लिए भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है। विश्व कप 2019 में भारत के मैचों में 95 प्रतिशत भारतीय दर्शकों की मौजूदगी इस बात का सबूत है कि वाकई उनके लिए क्रिकेट एक 'धर्म' के समान हो गया है।
 
बहरहाल, 16 जून को ओल्ड ट्रेफर्ड पर भारत और पाकिस्तान के मैच में विराट के वीरों की ब्ल्यू ब्रिगेड की हौंसला अफजाई के लिए दर्शकदीर्घा में भारतीय समर्थकों का नीला समंदर उमड़ पड़ेगा। कंगाल हो चुके पाकिस्तान के समर्थन में 10 फीसदी दर्शक ही रहेंगे जबकि टीम इंडिया के समर्थन में 80 फीसदी मौजूद रहेंगे।
 
इस मैच के 80 फीसदी टिकट भारतीय दर्शकों ने खरीदे हैं जबकि पाकिस्तान के 10 फीसदी समर्थकों की ही जेबों में टिकट हैं। ये 10 फीसदी दर्शक भी वो हैं, जो पहले से ही इंग्लैंड में रह रहे हैं। पाकिस्तान मूल के क्रिकेटप्रेमी दर्शक तो इंग्लैंड पहुंच ही नहीं पाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेविड वॉर्नर ने युवा ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक को दिया 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार