Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया की टूर्नामेंट में 7वीं जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें टीम इंडिया की टूर्नामेंट में 7वीं जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
, शनिवार, 6 जुलाई 2019 (22:48 IST)
लीड्स। भारत ने अपने ओपनरों रोहित शर्मा (103) और लोकेश राहुल (111) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 189 रनों की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की बदौलत श्रीलंका को आईसीसी विश्व कप के अपने आखिरी लीग  मुकाबले में शनिवार को 7 विकेट से रौंद दिया।
 
श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (113) के शानदार शतक से खराब स्थिति से उबरकर 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन भारतीय ओपनरों के शतकों ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। भारत ने 43.3 ओवरों में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।
 
भारत की 9 मैचों में यह 7वीं जीत रही और उसने 15 अंकों के साथ अपना लीग अभियान समाप्त किया। दूसरी तरफ श्रीलंका को 9 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और श्रीलंका की हार के साथ टूर्नामेंट से विदाई हो गई।
 
रोहित ने इस विश्व कप में अपना 5वां शतक बनाया और 1 टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा के 4 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
 
रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। राहुल ने इस विश्व कप में अपना पहला शतक बनाया और भारत को सेमीफाइनल के लिए आश्वस्त कर दिया। 'हिटमैन' रोहित ने मात्र 94 गेंदों पर 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए जबकि राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रनों में 11 चौके और 1  छक्का लगाया।
 
कप्तान विराट कोहली 41 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 34 रनों पर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 6 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए।
 
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की और अपने 4 विकेट मात्र 55 रनों पर गंवा दिए। लेकिन मैथ्यूज ने इसके बाद बेहतरीन शतकीय पारी खेली और लाहिरु तिरिमाने (53) के साथ 5वें विकेट के लिए 124 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
 
मैथ्यूज ने वनडे में अपना तीसरा शतक बनाया और 128 गेंदों पर 113 रनों की बेशकीमती पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। तिरिमाने ने 68 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 53 बनाए। धनंजय डिसिल्वा 36 गेंदों में 1 चौके के सहारे 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
कप्तान एवं ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने 17 गेंदों में 10 रन, कुशल परेरा ने 14 गेंदों में 18 रन, आविष्का फर्नांडो ने 21 गेंदों में 20 रन और कुशल मेंडिस ने 3 रन बनाए।
 
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के दोनों ओपनरों करुणारत्ने और परेरा को आउट करने सहित 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। बुमराह ने करुणारत्ने का विकेट लेते ही वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए।
 
इस विश्व कप में पहली बार खेलने उतरे लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में कुशल मेंडिस को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप करा दिया। जडेजा ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 1 विकेट लिया। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आविष्का फर्नांडो को आउट किया। विकेटकीपर धोनी ने करुणारत्ने, परेरा और फर्नांडो के कैच लपके और मेंडिस को स्टंप किया। धोनी ने इस तरह विकेट के पीछे 4 शिकार किए।
 
'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने तिरिमाने और भुवनेश्वर कुमार ने तिषारा परेरा का विकेट लिया। भुवनेश्वर ने 73 रनों पर 1 विकेट, पांड्या ने 50 रनों पर 1 विकेट और कुलदीप ने 58 रनों पर 1 विकेट लिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित-राहुल के शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा