Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ICC World Cup 2019 : मोर्गन बोले, जैसन रॉय ने अपने खेल में किया महत्वपूर्ण सुधार

हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : मोर्गन बोले, जैसन रॉय ने अपने खेल में किया महत्वपूर्ण सुधार
, रविवार, 9 जून 2019 (15:32 IST)
कार्डिफ। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने पिछले 2 वर्षों में अपने अंदर का जज्बा जगाया और अपनी प्रवृत्ति में महत्वपूर्ण सुधार से ही उन्हें पिछले 2 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार सफलता मिली। रॉय ने पिछले 18 महीनों के अंदर वनडे में अपना 6ठा शतक जमाया जिससे इंग्लैंड शनिवार को यहां बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में फिर से जीत की राह पर लौटा।
 
पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला में रॉय ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी जबकि 2 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वे 1-1 रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। तब वे सेमीफाइनल तक टीम से बाहर हो चुके थे लेकिन उन्होंने जॉनी बेयरस्टॉ के साथी के रूप में फिर से वापसी की। बांग्लादेश के खिलाफ 153 रनों की पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज की कप्तान मोर्गन ने भी जमकर तारीफ की।
 
मोर्गन ने कहा कि संभवत: उनका सबसे मजबूत पक्ष उनका जज्बा है। मेरा ऐसा कहने से बहुत से लोगों को हैरानी हो सकती है लेकिन आप उस पर गौर करो कि वह काउंटी क्रिकेटर से अब संपूर्ण अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर के रूप में परिपक्व हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि उसने अपनी पारी के दौरान विभिन्न चरणों में जिस तरह का जज्बा दिखाया, जिस तरह से वह अपने शॉट लगाता था, मुझे लगता है कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत से लेकर अब तक उसमें काफी अंतर आ चुका है।
 
इंग्लैंड की शानदार जीत में केवल एक ही खराब पक्ष रहा और वह था जोस बटलर का अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान चोटिल होना जिसके कारण वे विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतर पाए। लेकिन मोर्गन ने कहा कि इस विकेटकीपर की कूल्हे की परेशानी चिंता का विषय नहीं है और उन्हें ऐहतियात के तौर पर क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतारा गया।
 
मोर्गन ने इस बीच कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में हार के बाद उनकी टीम ने पूरी तरह से बदला हुआ प्रदर्शन किया। उस दिन की तुलना में काफी सुधार देखने को मिला। पूरे मैच के दौरान शुरुआत से लेकर आखिर तक इसमें बदलाव दिखा। पाकिस्तान के खिलाफ हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए थे। आज सलामी जोड़ी ने ठोस नींव रखी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 Live : भारत - ऑस्ट्रेलिया मैच का ताजा हाल