Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

World Cup : ब्रेथवेट ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल, होल्डिंग ने भी की आलोचना

हमें फॉलो करें World Cup : ब्रेथवेट ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल, होल्डिंग ने भी की आलोचना
, शुक्रवार, 7 जून 2019 (17:25 IST)
नॉटिंघम। ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप मैच में 15 रनों से हार के बाद वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि बेहद खराब अंपायरिंग का उनकी टीम को बहुत अधिक खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जबकि पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भी अंपायरों के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की।
 
विंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और कप्तान जैसन होल्डर दोनों को ट्रेंटब्रिज में गुरुवार को मैदानी अंपायरों ने 2 बार आउट दे दिया था लेकिन हर बार तीसरे अंपायर ने फैसला बदल दिया था।

अंपायर क्रिस गाफनी एक अवसर पर मिशेल स्टार्क की नोबॉल देने से चूक गए थे। अगर यह नोबॉल हो जाती तो अगली गेंद पर फ्री हिट होती जिस पर क्रिस गेल आउट हो गए थे।
 
ब्रेथवेट ने कहा कि मैं नहीं जानता कि इसके लिए मुझ पर जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन मुझे लगता है कि अंपायरिंग थोड़ी निराशाजनक है। यहां तक कि जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब सिर की ऊंचाई तक जाने वाली हमारी कुछ गेंदों को वाइड दिया गया।
webdunia
उन्होंने कहा कि हम 280 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और ऐसे में खुद 180 रन बनाने की क्षमता रखने वाले क्रिस को गंवाना हम उस तरह की शुरुआत नहीं कर पाए जैसी चाहते थे। इस बीच होल्डिंग ने कमेंट्री करते हुए अंपायरिंग को खराब करार देते कहा कि इस मैच में अंपायरिंग बेहद खराब रही।
 
होल्डिंग ने कहा कि गाफनी और श्रीलंका के रुचिरा पालियागुरुगे ऑस्ट्रेलिया की लंबी अपीलों के कारण दबाव में आ गए। तक कि जब मैं खेला करता था और नियम इतने कड़े नहीं थे तब भी हमें एक अपील की अनुमति थी। आप अंपायर से 1, 2, 3 या 4 बार अपील नहीं कर सकते। उन्हें डराया जा रहा है जिसका मतलब है कि वे कमजोर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हसी ने कहा, धोनी की कमजोरियों को ऑस्ट्रेलिया से साझा नहीं करुंगा