Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यदि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो ये हैं 5 ट्रंप के इक्के

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup 2019
webdunia

सीमान्त सुवीर

1983 और 2011 की चैम्पियन टीम इंडिया ने जब से इंग्लैंड की जमीं पर कदम रखा है, तभी से 137 करोड़ भारतीयों की एक ही चाहत है कि विराट के वीर चैम्पियन बनकर ही घर लौटे।

वर्ल्ड कप में अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के साथ एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अफगानिस्तान के मैच को छोड़ दिया जाए तो भारत ने चैम्पियन की तरह द. अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराया। यदि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो ये हैं उसके 5 ट्रंप के इक्के... 
World Cup 2019
1. रोहित शर्मा : टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा पर इस वर्ल्ड को जिताने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। वे बिग हिटर हैं और जैसे ही गेंद पर उनकी नजरें जमती हैं, वे विरोधी टीम के गेंदबाजों का भुर्ता बना डालते हैं। इंडिया के पहले ही मैच में द. अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने 122 रनों की पारी खेली जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 और पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन बना डाले। वे बड़े शतक लगाने में विख्यात हैं। वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित में विपरीत परिस्थितियों में पारी को संवारने की अद्‍भुत कला है। 
World Cup 2019
2. विराट कोहली : दुनिया के सबसे फिट बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली ने भले ही इस विश्व कप में शतक नहीं जड़ा हो लेकिन वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन उनके नाम पर दर्ज हैं। इस विश्व कप में भले ही विराट के बल्ले से शतक नहीं लगा हो लेकिन उन्होंने खुद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में शुमार किया हुआ है।

सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और आक्रामक 'मैच विनर' विराट ने वनडे में 60 के औसत से 41 शतक और 52 अर्धशतक के बूते पर 11 हजार 87 रन बनाए हैं। उनकी कुशल कप्तानी में भारत ने 72 वनडे मैचों से 53 मैचों में फतह पाई है। 
World Cup 2019
3. हार्दिक पांड्या : आईपीएल में अपना सिक्का जमाने के बाद हार्दिक पांड्‍या बतौर ऑलराउंडर इस वर्ल्ड कप में अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। हार्दिक की खासियत यही है कि वे बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। उनकी बल्लेबाजी में विवि‍धता है।

120 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक वनडे में 48 विकेट ले चुके हैं। वे इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए तुरूप का पत्ता साबित हो सकते हैं।
World Cup 2019
4. जसप्रीत बुमराह : दुनिया के नंबर एक गेंदबाज की रैंकिंग पर आसीन जसप्रीत बुमराह के आगे वर्ल्ड कप में खेल रही टीमें खौफ खाती हैं। डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज बुमराह 53 वनडे मैचों में 22.5 के औसत से 92 विकेट हासिल कर चुके हैं।

इंग्लैंड में इस बार गेंद कम स्विंग हासिल कर रही है और यॉर्कर व गुगली गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले हो रही है। बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे हैं।
World Cup 2019
5. युजवेंद्र चहल : आईपीएल की सबसे बड़ी खोज युजवेंद्र चहल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सबको हैरत में डाल रखा है। वे विराट की सेना के सबसे बड़े स्पिन अस्त्र हैं। इंग्लैंड के धीमे विकेट पर चहल की बलखाती गेंदों ने कई सूरमा बल्लेबाजों को चौंकाया है।

आईपीएल में विकेटों का शतक पूरा करने वाले चहल में कितनी प्रतिभा है, इसका अंदाज यहीं से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 45 वनडे मैचों में 24.68 के औसत से 80 विकेट हासिल किए हैं। टीम इंडिया के वर्ल्डकप अभियान में चहल बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : होल्डर ने ब्रेथवेट से फिर से ऐसी पारी की उम्मीद जताई