आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज, विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक, आईपीएल के डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी... अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां पर किसी की बात ही रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की।
देवदत्त पडिकल आज अपना 21वां जन्मदिन मना रहे हैं। पडिकल का जन्म आज ही के दिन 7 जुलाई 2000 को केरल के एडापाल में हुआ था। कहने को भले ही पडिकल सिर्फ 21 साल के हो लेकिन अभी तक अपने छोटे से क्रिकेट करियर में रिकार्ड्स की झमाझम बारिश कर चुके हैं।
बीते दो सालों में देवदत्त पडिकल ने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट पंडितों को खासा प्रभावित किया है। यह उनके लगातार किए गए शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा है कि श्रीलंका दौरे पर भेजी गई टीम इंडिया में एक नाम उनका भी रहा। श्रीलंका दौरे पर देवदत्त के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू की भी पूरी-पूरी उम्मीद की जा रही है।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अभी तक कुल 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान 34.88 की औसत के साथ 907 रन बना चुके हैं। वहीं 20 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके खाते में 86.68 की प्रभावशाली औसत के साथ 1387 रन दर्ज है। फटाफट क्रिकेट में भी उनके बल्ले से खूब धमाल मचाया है और सिर्फ 39 मैचों में पडिकल 146.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 1466 रन बना चुके हैं।
करियर से जुड़े कुछ खास रिकार्ड्स :
~ आईपीएल में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज (20 साल 289 दिन) आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021
~ आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
~ विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक लगाने का रिकॉर्ड
~ आईपीएल के डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन (473) बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी
~ घरेलू सत्र (2019/20) में विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन