192 देशों में CoronaVirus का कहर, 27 लाख से ज्यादा की मौत, जानिए सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों का हाल

Webdunia
रविवार, 21 मार्च 2021 (15:30 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) (कोविड-19) महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 8,177 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 27.09 लाख के पार पहुंच गया है और संक्रमितों की कुल संख्या 12.28 करोड़ से अधिक हो गई है। इस वायरस के संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 6.95 करोड़ से अधिक हो गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 28 लाख 12 हजार 281 तक पहुंच गई है, जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 लाख नौ हजार 627 हो गई है और छह करोड़ 95 लाख 23 हजार 91 लोग इससे निजात पा चुके हैं।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 83 हजार से अधिक हो गई है, जबकि पांच लाख 41 हजार 914 लोगों की जान जा चुकी है।

दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक एक करोड़ 19 लाख 50 हजार 459 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं एवं दो लाख 92 हजार 752 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में भी संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 15 लाख 99 हजार से अधिक हो गई है, हालांकि देश में अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 20693 और से बढ़ने से 3,09,087 हो गए हैं।

इसी अवधि में 197 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,755 हो गई है।
शीर्ष तीन देशों अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रूस है, जहां कोरोनावायरस से 43.97 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 93,090 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोनावायरस से प्रभावितों की कुल संख्या 43.04 लाख के पार पहुंच गई है और 1,26,359 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 42.77 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 92,119 मरीजों की मौत हुई है। इटली में संक्रमितों की संख्या 33.56 लाख से अधिक हो गई है और 104,612 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32.12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 72,910 लोगों की मौत हो चुकी है।
Corona

तुर्की में कोरोनावायरस से अब तक 29.92 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 29,959 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 26.69 लाख से ज्यादा हो गई है और 74,706 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोनावायरस से अब तक 23.31 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 61,907 लोगों ने जान गंवाई है।

अर्जेंटीना में कोरोना से 22.41 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 54,517 लोगों की जान जा चुकी है। मैक्सिको में कोरोनावायरस से 21.93 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 1,97,827 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोनावायरस से 20.36 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 49,159 लोग जान गंवा चुके हैं। ईरान में कोरोनावायरस से 17.93 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 61,724 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूक्रेन में इस वायरस से 15.84 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 31,334 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 15.36 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसके संक्रमण से 52,082 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के अन्य देशों में भी कोराना का कहर जारी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौपेंगे सत्ता

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

छठ पूजा पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की 2 ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़

मौसम बदलने के साथ ही बदला रामलला का राग-भोग

अगला लेख
More