Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत में बनी Covaxin को WHO ने दी मंजूरी, अन्‍य देशों में भी मिल सकेगी मान्‍यता

हमें फॉलो करें भारत में बनी Covaxin को WHO ने दी मंजूरी, अन्‍य देशों में भी मिल सकेगी मान्‍यता
, बुधवार, 3 नवंबर 2021 (18:23 IST)
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने भारत बायोटेक के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए 'आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध' (ईयूएल) के दर्जे की सिफारिश की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डब्ल्यूएचओ ईयूएल के उपयोग के लिए कोवैक्सीन (Covaxin) के क्लीनिकल परीक्षण के आंकड़ों का मूल्यांकन कर रहा है। तकनीकी परामर्शदाता समूह ने 26 अक्टूबर को टीके को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध करने के लिहाज से अंतिम ‘जोखिम-लाभ मूल्यांकन’ करने के लिए कंपनी से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे थे।

एक सूत्र ने कहा, डब्ल्यूएचओ के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने कोवैक्सीन के लिए आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध के दर्जे की सिफारिश की है। डब्ल्यूएचओ का तकनीकी परामर्शदाता समूह एक स्वतंत्र सलाहकार समूह है, जो डब्ल्यूएचओ को यह सिफारिश करता है कि क्या किसी कोविड-19 रोधी टीके को ईयूएल प्रक्रिया के तहत आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है या नहीं।

कोवैक्सीन ने लक्षण वाले कोविड-19 रोग के खिलाफ 77.8 प्रतिशत प्रभाव दिखाया है और वायरस के नए डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत सुरक्षा दर्शाई है। कंपनी ने जून में कहा था कि उसने तीसरे चरण के परीक्षणों से कोवैक्सीन के प्रभाव का अंतिम विश्लेषण समाप्त किया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JioPhone Next 1999 रुपए के सबसे सस्‍ते डाउन पेमेंट पर, जानिए प्लान, फीचर्स और जियोफोन नेक्स्ट के बारे में सबकुछ