Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus : WHO की अपील, महामारी से निपटने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी जरूरी

हमें फॉलो करें Corona virus : WHO की अपील, महामारी से निपटने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी जरूरी
, शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (18:10 IST)
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को जी20 नेताओं की समिट में कोविड-19 पर अपना ध्यान केंद्रित करने और उससे निपटने के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण एक वैश्विक महामारी है, जिससे निपटने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है।

महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस ने कहा, हम सब इस समय के सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट का सामना करने के लिए एक साथ आए हैं। हम एक वायरस के साथ संघर्ष कर रहे और अगर हम एकजुट नहीं हुए तो यह हमें अलग-थलग कर देगा।

उन्होंने इस महामारी का संयुक्त समाधान खोजने और एक साथ काम करने के लिए जी-20 की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा, यह एक वैश्विक संकट है जिसके लिए सामूहिक जिम्मेदारी की जरूरत है। इससे लड़ने के लिए 3 मंत्र हैं। इससे लड़ने के लिए संघर्ष करें, एकजुट होकर मुकाबला करें और बाकी देशों का उत्साह बढ़ाएं।

उन्होंने जी-20 नेताओं की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हुए कहा, इस महामारी को दूर करने के लिए हमें हरसंभव प्रयास करने चाहिए। हमें व्यापार और अन्य क्षेत्रों में खतरे से जूझ रहे लोगों के जीवन और उनकी आजीविका की रक्षा के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा विशेष रूप से सबसे कमजोर लोगों के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य उपायों और पर्याप्त वित्त पोषण को सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए।

जी-20 सदस्यों ने शोध को बढ़ावा देने, वैक्सीन और दवाओं के लिए वित्त पोषण बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक सहयोग को मजबूत करने और डिजिटल लाभ उठाने के लिए साथ आने का संकल्प लिया। सदस्यों ने बदले में डब्ल्‍यूएचओ और अन्य संबंधित संगठनों को महामारी से निपटने में हो रही किसी भी तरह की देरी का आकलन करने और जी-20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों को इस आकलन की रिपोर्ट करने का आग्रह किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updates: ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन Corona पॉजिटिव