Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मंकीपॉक्स से बचने के लिए WHO की सलाह, यौन साथियों की संख्या कम करने पर विचार करें

हमें फॉलो करें Tedros Adhanom Ghebreyesus 2
, गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (10:39 IST)
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है, वे 'फिलहाल' यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने हाल में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी।
 
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत 'गे', 'बाइसेक्शुअल' और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं। उन्होंने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है।
 
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि इसका मतलब है कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं। इसमें फिलहाल के लिए यौन साथियों की संख्या कम करना शामिल है। टेड्रोस ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को पृथक किया जाए व शारीरिक संपर्क से जुड़े समारोहों से बचा जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में फिर मिले 20,000 से ज्यादा नए मरीज, 9 राज्यों में डरा रहा है कोरोना