Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

देश की किस वैक्सीन पर सबसे अच्छा रिजल्ट देगा Covavax बूस्टर डोज, वैज्ञानिक ने किया खुलासा

हमें फॉलो करें देश की किस वैक्सीन पर सबसे अच्छा रिजल्ट देगा Covavax बूस्टर डोज, वैज्ञानिक ने किया खुलासा
, गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (00:03 IST)
नई दिल्ली। प्रख्यात विषाणु वैज्ञानिक डॉ. शाहिद जमील ने कहा कि भारत में कोविड-19 के खिलाफ जिन टीकों को मंजूरी दी गई है उनमें कोवावैक्स उन लोगों के लिए बेहतर बूस्टर खुराक होगी जिन्हें पहले कोविशील्ड का टीका लगा है।
ALSO READ: पंजाब में Omicron का पहला मामला, राजस्थान-महाराष्ट्र में विस्फोट, राजस्थान में 23 मामले
उनका मानना है कि फिलहाल उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कोविशील्ड की ही एक और खुराक (बूस्टर खुराक) से कोवावैक्स बेहतर ऑप्शन होगा। भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स संघ (इनसाकॉग) के परामर्श समूह के पूर्व प्रमुख जमील ने कहा कि फिलहाल टीकों के अन्य संयोजनों के लिए आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इस वक्त मौजूद आंकड़े यह सुझाव देते हैं कि भारत में स्वीकृत टीकों में जिन लोगों को कोविशील्ड का टीका लगा है उन्हें इसी टीके की एक और खुराक (बूस्टर खुराक) दिए जाने के बजाए कोवावैक्स बेहतर बूस्टर खुराक होगी। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि 'एहतियाती खुराक' उसी टीके की तीसरी खुराक होगी जो पूर्व में किसी व्यक्ति को लगे होंगे।

कोवावैक्स को अमेरिका स्थित टीका निर्माता नोवावैक्स इंक ने विकसित किया है और उसने वाणिज्यिक उत्पादन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से लाइसेंस करार की घोषणा की थी। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोवावैक्स को सोमवार को मंजूरी दी है।

 'द वायर' को दिए एक इंटरव्यू में विषाणुविज्ञानी गगनदीप कंग ने कहा कि भारत में फिलहाल इस संदर्भ में कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि तीसरी खुराक के तौर पर किस टीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने हालांकि ब्रिटेन के एक अध्ययन का हवाला दिया, जिसमें उन व्यक्तियों में उत्पन्न प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का आकलन गया था जिन्हें पहले से ही एस्ट्राजेनेका (कोविशील्ड) वैक्सीन की दो खुराक मिल चुकी है और उन्हें बूस्टर खुराक के तौर पर या तो उसी टीके की तीसरी खुराक दी गई या नोवावैक्स (भारत में जिसे कोवोवैक्स के रूप में जाना जाता है) टीका लगाया गया।
ALSO READ: New Year सेलिब्रेशन को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई Guidelines, इन पर लगा प्रतिबंध
उन्होंने कहा कि अध्ययन में पाया गया कि कोविशील्ड की एक तीसरी खुराक ने ज्यामितीय माध्य अनुपात (जीएमआर) में 3.25 की वृद्धि की, जबकि कोवोवैक्स की एक बूस्टर खुराक से आठ गुना वृद्धि हुई और एक एमआरएनए टीके से इसमें 24 गुना तक की बढ़ोतरी हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई : चर्च में नाबालिग के यौन उत्पीड़न के दोषी पादरी को उम्रकैद