Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में COVID-19 पीड़ितों के शवों को अनुचित ढंग से दफनाया, वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें कर्नाटक में COVID-19 पीड़ितों के शवों को अनुचित ढंग से दफनाया, वीडियो वायरल
, बुधवार, 1 जुलाई 2020 (08:24 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के बल्लारी जिले में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कुछ कोविड-19 पीड़ितों के शवों को कथित तौर पर एक बड़े गड्ढे में अनुचित तरीके से दफन करने की घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने घटना पर नाराजगी जताई।

जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु इसी जिले के रहने वाले हैं। वीडियो में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहने हुए कर्मी पास में खड़े एक वाहन से काली चादर में शव लाते हुए दिख रहे हैं, जो उन शवों को एक के बाद एक बड़े गड्ढे में गिराते जा रहे हैं।

यूट्यूब पर सबसे पहले वीडियो पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि यह घटना बल्लारी की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें मृतकों के शवों के साथ बर्ताव के तरीके की व्यापक निंदा की गई और लोगों ने मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की।

एक चश्मदीद ने दावा किया, सभी आठ शवों को एक ही गड्ढे में इसी तरह से फेंका गया।बल्लारी के उपायुक्त एसएस नकुल ने कहा कि उन्होंने भी सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मंगलवार को बल्लारी में कहा, हमने जांच का आदेश दिया है। जिले में सोमवार को कोविड-19 से 12 मौतें हुई हैं।
नकुल ने कहा कि मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पांच और लोगों की मौत हो गई, जिससे जिले में अब तक संक्रमण के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोपोर में CRPF गश्ती दल पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल