Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Vaccine की मंजूरी से स्वास्थ्य व आर्थिक मोर्चे पर उम्मीदें बढ़ीं

हमें फॉलो करें Vaccine की मंजूरी से स्वास्थ्य व आर्थिक मोर्चे पर उम्मीदें बढ़ीं
, मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (21:07 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक आर्थिक रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन की मंजूरी से स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चे पर आशावाद को बल मिला है।
ALSO READ: देश में Corona Vaccine को मंजूरी मिलना ऐतिहासिक क्षण : हर्षवर्धन
रिपोर्ट के मुताबिक त्योहारी मौसम और सर्दियों के मौसम की शुरुआत के बावजूद कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन, उच्च आवृत्ति संकेतकों में लगातार सुधार और वी-आकार के उभार के साथ ही लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील दिए जाने से भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोनावायरस महामारी का मुकाबला कर सकी। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नए साल की शुरुआत लंबे समय से प्रतीक्षित कोविड-19 वैक्सीन की मंजूरी और विभिन्न देशों में टीकाकरण की शुरुआत के साथ हुई।
वित्त मंत्रालय की दिसंबर की मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि दुनियाभर में मामलों में बढ़ोतरी और नए स्ट्रेन की आशंका के बावजूद इससे स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चे- दोनों पर आशावाद को बल मिला। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में साप्ताहिक और दैनिक संक्रमण के मामलों में कमी आई है और वह कोविड की गति को झुकाने में सफल रहा है यानी बीमारी का असर घटने की शुरुआत हो चुकी है।
 
रिपोर्ट में हालांकि ब्रिटेन में सामने आए कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता भी जताई गई। शारीरिक दूरी दिशा-निर्देशों को लेकर कमजोरी को लेकर भी रिपोर्ट में चिंता जताई गई है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 के उचित व्यवहार, सतर्कता और निगरानी को बनाए रखने की जरूरत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल गैस पीड़ितों ने कोवैक्सीन के ट्रायल लेकर लगाए गंभीर आरोप