Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उत्तर प्रदेश में Corona से 199 और मरीजों की मौत, 37238 नए मामले आए सामने

हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश में Corona से 199 और मरीजों की मौत, 37238 नए मामले आए सामने
, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (22:29 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से 1 दिन में सर्वाधिक 199 और मरीजों की मौत हो गई और कोविड-19 के रिकॉर्ड 37238 नए मामले सामने आए। राज्‍य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है।

गुरुवार को राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से 195 मरीजों की मौत हो गई थी, जबकि कोविड-19 के 34,379 नए मामले सामने आए थे। अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि राज्‍य में इस समय कुल 2,73,653 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से दो लाख 18 हजार मरीज पृथकवास में और बाकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 199 और संक्रमितों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 10,737 हो गई है। वहीं कोविड-19 के 37,238 नए मामले सामने आने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 10,13,370 हो गई है।
ALSO READ: Coronavirus वैक्सीनेशन के लिए बहुत ही आसान है रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया...
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचार के बाद 22,566 मरीज घर भेजे गए और अब तक कुल 7,28,980 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सहगल के मुताबिक गुरुवार को राज्‍य में 2.25 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक 3.93 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।
ALSO READ: Coronavirus के सभी वैरिएंट पर प्रभावी है Vaccine
सहगल ने अफवाहों से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन, आवश्यक दवाई और बिस्तर का निरंतर प्रबंधन का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हर अस्पताल में वातावरण से ऑक्सीजन बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है और 31 ऐसे अस्पतालों के लिए शासन से आदेश जारी किए जा चुके हैं जहां अगले 15 से 20 दिनों में वातावरण की हवा से ऑक्सीजन बनाने के प्‍लांट लग जाएंगे।
ALSO READ: खुशखबर, हर तरह के Coronavirus पर असरदार साबित हो सकता है नया टीका! सिर्फ 75 रुपए रहेगी एक डोज की कीमत
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मरीजों के लिए 1500 ऑक्सीजन संयंत्र का भी आदेश दिया गया है। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस के 5,682 नए मरीज मिले और 14 संक्रमितों की मौत हो गई।

इसी अवधि में कानपुर नगर में 1,993, प्रयागराज में 1,954, वाराणसी में 1,483, मेरठ में 1,361 और बरेली में 1,221 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रयागराज में 12, वाराणसी और चंदौली में 10-10, कानपुर नगर, बस्ती और गौतमबुद्धनगर में नौ-नौ, गोरखपुर और झांसी में आठ-आठ और संक्रमितों की मौत हुई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में Corona संक्रमण के 28447 नए मामले, 27 मरीजों की गई जान