लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 3290 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 14 और संक्रमितों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों का आंकड़ा 8850 तक पहुंच गया, जबकि 3290 नए संक्रमितों के मिलने से प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,25,923 हो गई है।
राज्य में मिले पिछले 24 घंटे में 750 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया है। अब तक 6,00,577 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में इस समय 16,496 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है जिससे 24 घंटे में लखनऊ में 1,041 नए मामले पाए गए हैं। लंबे समय बाद लखनऊ में एक ही दिन में पाए गए संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है।
इसके अलावा, इसी अवधि में प्रयागराज में 299, वाराणसी में 226 और कानपुर नगर में 171 नए संक्रमित मिले हैं। इस अवधि में लखनऊ में छह संक्रमितों की मौत हो गई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1.66 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक कुल 3.52 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक कुल 64,28,227 टीके की खुराक दी जा चुकी है।(भाषा)