लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 54 हजार 202 सैंपल्स की जांच की गई और कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण (infection) के 6337 नए मरीज मिले, जबकि पहले से भर्ती 6476 मरीजों की छुट्टी भी हुई। अब तक 79 लाख 38 हजार 533 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 3 लाख 30 हजार 265 मरीजों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस दौरान 86 मरीजों की मृत्यु हो गई जबकि 6476 मरीज स्वस्थ भी हुए। राज्य में अब तक 79 लाख 38 हजार 533 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है जिसमें तीन लाख 30 हजार 265 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में अब तक 4690 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं दो लाख 58 हजार 573 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
इस बीच राज्य सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए पूरे प्रदेश में जन अभियान चलाने का फैसला किया है जिसके तहत गांव-शहरों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के फायदे गिनाए जाएंगे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सबसे ज्यादा 869 मामले लखनऊ से थे हालांकि यहां 986 मरीज स्वस्थ हुए वहीं 15 की मौत हो गई।
इसके बावजूद जिले में 9577 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस अवधि में कानपुर में 371,प्रयागराज में 342,गोरखपुर में 202,गाजियाबाद में 197,वाराणसी में 222,नोएडा में 223,बरेली में 127,मेरठ में 200, मुरादाबाद में 189, अलीगढ़ में 173, सहारनपुर में 110 और अयोध्या में 108 मरीज पाए गए।
कोरोना से हुई मौतों के मामले में लखनऊ पड़ोसी जिले कानपुर को पछाड़ कर पहले स्थान पर पहुंच गया है। यहां अब तक 554 मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि कानपुर में 550 मरीज काल कवलित हो चुके हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 227, गोरखपुर में 201,वाराणसी में 213,मेरठ में 189,बरेली में 128,झांसी में 120 और मुरादाबाद में 127 मरीज कोरोना का शिकार बन चुके हैं।(वार्ता)