कई राज्यों में आज से अनलॉक, जानिए क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद...

Webdunia
मंगलवार, 1 जून 2021 (07:55 IST)
नई दिल्ली। कोरोना के घटते मामलों के बीच देश के मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जानिए क्या खुलेगा, रहेगा बंद... 
 
मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बात का एलान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधि चलना है इसलिए प्रदेश में अभी कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा लेकिन इसमे कुछ छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नाम अपने संदेश में क्या लॉक रहेगा और क्या अनलॉक रहेगा इसको विस्तार से बताया। वहीं जिलों के बारे में स्थाई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि जरुरी न हो तो घरों से नहीं निकले। सभी शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू,कर्फ्यू में क्या रहेगा खुला,क्या रहेगा बंद,पढ़ें पूरी गाइडलाइन
 
उत्तरप्रदेश : उत्तरप्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण के चलते राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक की ढील दी है और अब शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। यूपी के 61 जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि रविवार तक 600 से अधिक सक्रिय मामले वाले 20 जिलों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।
ALSO READ: UP में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
 
राजस्थान : राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण में गिरावट को देखते हुए 2 जून से संशोधित लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। राज्य में व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित छूट दी गई है। संशोधित लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में विभिन्न गतिविधियों के लिए छूट उन्हीं स्थानों पर दी जा सकेगी, जहां संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम होगी।
ALSO READ: राजस्थान सरकार ने Lockdown में दी ढील, जानिए नई गाइडलाइन

दिल्ली : दिल्ली में 31 मई से ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई। अनलॉक की प्रक्रिया के पहले हफ्ते में फैक्टरी और कंस्ट्रक्शन को ही अनुमति दी गई है। दिल्ली मेट्रो इस हफ्ते भी बंद रहेगी और गैर जरूरी सेवाओं के लिए भी कर्फ्यू 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए पहले की तरह ही जारी रहेगा। लॉकडाउन के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, प्रोडक्शन यूनिट और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कामगारों और कर्मचारियों को जाने की अनुमति होगी लेकिन उन्हें आवाजाही के लिए ई-पास लेने होंगे।

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां नाइट कर्फ्यू और वीकैंड कर्फ्यू लागू रहेगा। शैक्षिक संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे जबकि सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स , क्लब, जिम, मसाज सेंटर अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More