Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona virus के संक्रमण से बचाएगा खास छाता, भारतीय युवा वैज्ञानिक का आविष्कार

हमें फॉलो करें Corona virus के संक्रमण से बचाएगा खास छाता, भारतीय युवा वैज्ञानिक का आविष्कार

वार्ता

, बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (16:13 IST)
औरंगाबाद। कोरोना वायरस (covid 19) से जारी जंग के बीच बिहार में औरंगाबाद जिले के युवा वैज्ञानिक विनीत ने हाइड्रोलिक प्रेशर के सिद्धांत पर आधारित एक खास प्रकार के छाते का आविष्कार किया है जो कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाएगा।
 
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जहां वैश्विक समुदाय चिंतित है और इससे निजात पाने के उपाय में लगा हुआ है।
 
विश्व के कई देशों के सैकड़ों वैज्ञानिक कोरोना का टीका या दवा विकसित करने में पूरी ताकत से जुटे हैं, वहीं जिले के युवा वैज्ञानिक विनीत ने हाइड्रोलिक प्रेशर के सिद्धांत पर आधारित एक खास प्रकार के छाते का आविष्कार करते हुए दावा किया है कि यह कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाएगा। 
 
जिले के सदर प्रखंड के देवहरा गांव निवासी मनीष प्रजापति के बेटे विनीत के विशेष छाते में सैनिटाइजर लगे हुए है। जब कोई व्यक्ति छाते को खोलेगा तब अंदर लगे सैनिटाइजर पर दबाव पड़ेगा जो ऊपरी हिस्से को जगह-जगह पर सैनिटाइज कर देगा। इस तरह छाते का उपयोग करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से वायरस के संक्रमण से बचा रहेगा। 
 
वैज्ञानिक विनीत ने बताया कि बाजार में एक सामान्य छाते की कीमत 100 से लेकर 300 रुपए के बीच होती है लेकिन उसके द्वारा बनाए गए ख़ास छाते की कीमत मात्र 200 रुपए होगी। 
 
इस ख़ास छाते के द्वारा लोग खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं। इससे पूर्व विनीत ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाकर देश ही बल्कि पूरी दुनिया को चकित कर दिया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Effect: ऑस्ट्रेलिया के 60 क्षेत्रीय समाचार पत्रों ने छपाई बंद की