लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोगों की स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कोरोना संक्रमण को पांव पसारने का खूब मौका दे रही है। कोरोनावायरस से गुरुवार को सबसे ज्यादा 57 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 3,765 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना अब तक 1587 लोगों की जान ले चुका है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हजार 649 हो चुकी है। कोरोना के कहर के कारण सरकार ने निर्णय लिया है कि सिनेमाघर और स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।
सरकार ने जारी की ‘अनलॉक-3’ की गाइडलाइन : यूपी सरकार ने ‘अनलॉक-3’ की गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी स्कूल, सिनेमा हॉल, तरण ताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, सभागार, असेंबली हॉल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। यद्यपि ऑनलाइन शिक्षा पूर्व की भांति जारी रहेगी। योग संस्थानों और व्यायामशालाओं को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति होगी।
मेट्रो रेल सेवा, समस्त राजनीति, सामाजिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम जैसी अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी। निषिद्ध क्षेत्रों में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। प्रत्येक शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक संबंधित प्रतिबंधों के साथ लागू पूर्व की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी।
सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में आए : राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा 485 मामले लखनऊ में सामने आए हैं। कानपुर में 208, वाराणसी में 153, प्रयागराज में 133, नोएडा में 110, मुरादाबाद में 125, बलिया में 100, बरेली में 99, कन्नौज में 91, गोरखपुर में 83, आजमगढ़ में 73, झांसी में 70 और मेरठ में कोरोना के 50 नए मरीज मिले हैं।
मरीजों का इलाज और मौतें : कोरोना मामलों से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी लखनऊ है। लखनऊ में फिलहाल 4381 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वहीं कानपुर में 2536, वाराणसी में 1693, बरेली में 1330, प्रयागराज में 1212 और गोरखपुर में 1045 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। कानपुर में सबसे ज्यादा 193 मरीजों की संक्रामक बीमारी से मौत हो चुकी है। मेरठ में 107, लखनऊ में 90 और वाराणसी में 67 मरीजों की जान जा चुकी है।
क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले : कोरोना के अचानक बढ़े मामलों के पीछे ईद और राखी का त्योहार है। दरअसल त्योहारों के कारण बाजारों में भीड़ टूट रही है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का मजाक बनकर रह गया है। खुले ठेलों में सजी खानपान की दुकानों में भीड़ दिखाई दे रही है, वहीं अधिक लाभ अर्जित करने की चाहत दुकानों में भी नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। मास्क और सैनेटाइजर के उपयोग से परहेज भी संक्रमण के फैलाव का बड़ा कारण सिद्ध हो रहा है।
46 हजार से ज्यादा स्वस्थ : राज्य में अब तक 46 हजार 803 कोरोना मरीज अस्पतालों से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। पृथक वार्डों में 32 हजार 652 मरीज हैं, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेजों में उपचार किया जा रहा है। पृथकवास केन्द्रों पर 2,938 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। 7,198 लोग घर में पृथक-वास में हैं जबकि 1,112 लोग निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
सभी जिलों में स्टैटिक बूथ : राज्य सरकार ने सभी जिलों में स्टैटिक बूथ बनाए गए हैं, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है। इसके अलावा ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से लोग चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते है। टेलीमेडिसिन के पर्चें पर सरकारी अस्पतालों से भी दवाएं ली जा सकती है।
22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच : राज्य में अब तक 22 लाख 9 हजार 810 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जांच शुरू होने से 24 जून तक चार महीने में 6 लाख नमूनों की जांच हुई थी। 24 जून से 30 जुलाई के बीच लगभग 5 सप्ताह में 16 लाख नमूनों की जांच हुई है।
वाराणसी में दुकानें खोलने-बंद करने का समय फिर बदला : वाराणसी में 15 अगस्त तक के लिए एक बार फिर दुकानों एवं निजी कार्यालयों के संचालन का समय बदला गया है। अब यह समय सुबह 9 से शाम 7 बजे के बजाय 5 बजे तक ही रहेगा। शनिवार और रविवार को शहर पूरी तरह से बंद रहेगा। अब सोमवार के बंद को समाप्त कर दिया गया है।
यूपी में अब तक बने 29 लाख से ज्यादा चालान : राज्य में कोरोना के मद्देनजर जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले 29 लाख 43 हजार 545 लोगों के चालान बनाए गए और 54 करोड़ 94 लाख रुपये से अधिक शमन शुल्क वसूला गया। यही नहीं, कुल 65,645 वाहन सीज भी किए गए हैं।