लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने के बाद आज योगी सरकार ने रविवार के लॉकडाउन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार ने रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए यह फैसला लिया है।
योगी सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में जिन मार्केट में जब-जब बंदी होती थी उसी प्रकार से बंदी की जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आदेश दे दिए हैं। जल्द ही शासन की ओर से इस बाबत विस्तृत दिशा-निर्देश जारी हो जाएंगे। सरकार ने यूपी में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया है।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट देते हुए सरकार ने शनिवार की बंदी खत्म कर दी थी और प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने तब रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहने की बात कही थी, लेकिन अब गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की, जिसके अनुसार अब रविवार की बंदी भी समाप्त कर दी है।
हालांकि अनलॉक होने के बावजूद प्रदेश में सरकार संक्रमण से बचाव को लेकर सजगता बरतती रहेगी और सरकार की ओर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन शक्ति से कराए जाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।