Ground Report : नीमच में पैदा हो सकता है दवाइयों का संकट

मुस्तफा हुसैन
शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (19:48 IST)
लगभग पिछले 10 दिनों से नीमच जिले सहित संपूर्ण देश में लॉकडाउन है, जिस कारण एक शहर से दूसरे शहर में भी कई ऐसी आवश्यक वस्तुएं हैं जिनकी सप्लाई नहीं हो पा रही है। इनमें से ही एक अतिआवश्यक वस्तु दवाई है। नीमच जिले के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी दवाइयों की जरूरत के लिए नीमच जिले के होलसेलरों और रिटेलरों पर निर्भर करते हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार जो लोग पहले हफ्ते 10 दिन की दवाई लेते थे, वह लॉकडाउन के बाद तीन-तीन महीने की दवाई लेकर जा रहे हैं, ऐसे में जितनी दवाई की खपत 10 लोग करते थे, उतनी खपत 1 व्यक्ति ही कर रहा है। इस कारण रिटेलर एवं होलसेल के ऊपर भी दबाव बनता जा रहा है। आमजन के दवाइयां स्टॉक करने के कारण रिटेलर और होलसेलर भी चिंतित नजर आ रहे हैं।

इस मामले में जब हमने आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट अमित शर्मा से बात की तो उनका कहना था नीमच जिला अपनी दवाइयों की पूर्ति के लिए पूरी तरह से इंदौर पर निर्भर है, परंतु वर्तमान समय में इंदौर से होलसेलरों के पास दवाई नहीं आने के कारण कुछ दवाइयों की कमी आने लगी है। भले ही सरकार एवं प्रशसन द्वारा दवाइयों की सप्लाई एवं बिक्री पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई है, बावजूद इसके आमजनता द्वारा दवाइयों का लंबा स्टॉक करने से बाजार में कुछ दवाइयां कम होती नजर आ रही हैं।

यदि कुछ समय के लिए भी बाजार में आवश्यक दवाइयों की कमी होती है तो आमजन के साथ-साथ शासन प्रशासन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दवाओं के होलसेल कारोबारी जयराम मूलचंदानी कहते हैं नीमच जिले में जो दवाइयां इंदौर से आती थीं, वह अधिकतर बसों के माध्यम से होलसेलरों के पास पहुंचती थीं, परंतु बसों के बन्द हो जाने के कारण भी दवाइयां शहर में नहीं पहुंच पा रही हैं।

ऐसे में जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से मेडिकल स्टोर्स संचालकों एवं होलसेलरों की बैठक लेकर वस्तुस्थिति का जायजा लेना चाहिए एवं इस प्रकार से आमजन को रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली दवाइयां आसानी से उपलब्ध हों इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

यूपी, बिहार से लेकर मध्‍यप्रदेश तक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भयावह भीड़, बेकाबू हो रहे हालात

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिक आधार पर अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण

अगला लेख
More