Corona virus : इंदौर में 28 मार्च से लागू होगा ऑड और ईवन नंबर का नियम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 मार्च 2020 (19:17 IST)
इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के कई उपाय जारी हैं। 25 मार्च से संपूर्ण देश में लॉकडाउन और इंदौर में जारी कर्फ्यू के चलते जिला प्रशासन 28 मार्च से शहर में ऑड और ईवन (सम और विषम) नियमों को लागू करने जा रहा है। जिलाधीश लोकेश जाटव के अनुसार अब 27 मार्च आवश्यक वस्तुओं के लिए जिन दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी, अब वे सुबह 8 बजे से 1 बजे तक ही चालू रहेंगी।
 
जिलाधीश जाटव के अनुसार शहर में कोरोना वायरस के नए प्रकरणों को देखते दुकानों के खोलने का तो वक्त बदला ही गया है, साथ ही साथ लोगों के लिए ऑड और ईवन नियम लागू किया जा रहा है। 28 मार्च से 14 अप्रैल तक ऑड और ईवन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। 
 
उन्होंने बताया कि 28 मार्च को पहले दिन कर्फ्यू छूट की अवधि में ODD (विषम) नंबरों के वाहन ही सड़क पर निकल सकेंगे और दूसरे दिन 29 मार्च को EVEN (सम) नबंर वाले वाहनों को ही सड़कों पर इजाजत दी जाएगी। 30 मार्च को वाहनों पर पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहेंगे। यानी इस दिन आप कर्फ्यू छूट में सिर्फ पैदल ही निकल सकते हैं।
इसी तरह 31 मार्च को ODD और 1 अप्रैल को EVEN नंबरों के वाहनों को सड़कों पर निकलने की इजाजत होगी जबकि 2 अप्रैल को वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। यानी हर तीसरे दिन वाहन सड़कों पर नहीं होंगे। यह ODD और EVEN का यह सिलसिला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इंदौर में एक दिन विषम, दूसरे दिन सम और तीसरे दिन पूर्ण प्रतिबंध को कड़ाई से पालन किया जाएगा।
 
जिलाधीश के अनुसार प्रतिबंधित छूट की अवधि में दो पहिया वाहन पर सिर्फ 1 व चार पहिया वाहन में 2 लोगों से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे। आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने वाले सभी नागरिकों को मास्क लगाना होगा। इसके लिए वे कपड़ा, गमछे का उपयोग कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की जिम्मेदारी दुकानदार द्वारा की जाएगी। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी। जिन लोगों को जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट दे रखी है, उन पर ODD और EVEN का नियम लागू नहीं होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

Odisha की youtuber पर जासूसी का आरोप, ज्योति मल्होत्रा के साथ गई थी पाकिस्तान

UP : जौनपुर में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही शहीद, एक तस्कर ढेर, 2 घायल, 3 फरार

3 बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा, इन 4 कारणों से पुलिस को यूट्यूबर पर शक

Uttarakhand : चमोली स्थित रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले, देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल