Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केंद्र ने दी अवर सचिव स्तर से नीचे के 50 फीसदी कर्मियों को 'घर से काम' की अनुमति

हमें फॉलो करें केंद्र ने दी अवर सचिव स्तर से नीचे के 50 फीसदी कर्मियों को 'घर से काम' की अनुमति
, सोमवार, 3 जनवरी 2022 (22:40 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अवर सचिव स्तर से नीचे के अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को 'घर से काम' करने की अनुमति दी है। कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश में यह बात कही गई।

आदेश के अनुसार दिव्यांग कर्मी और गर्भवती महिला कर्मियों को दफ्तर आने से छूट प्रदान की गई है। इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलग-अलग समय-सारणी के हिसाब से कार्यालय आना होगा ताकि दफ्तरों में अधिक संख्या में लोग नहीं एकत्रित हों।

केंद्र सरकार के सभी विभागों को जारी आदेश में मंत्रालय ने कहा कि कोविड निषिद्ध (कन्टेनमेंट) क्षेत्रों में रहने वाले सभी अधिकारियों/ कर्मियों को भी तब तक कार्यालय आने से छूट दी गई है, जब तक वे क्षेत्र निषिद्ध बने रहते हैं।

आदेश के मुताबिक, अवर सचिव स्तर से नीचे के सरकारी कर्मियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति वास्तविक कर्मचारी संख्या की 50 प्रतिशत तक सीमित होगी और बाकी 50 प्रतिशत लोग घरों से काम करेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले दिन 40 लाख से ज्यादा बच्चों को लगी Corona Vaccine