मुंबई। किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइस जेट ने कहा है कि वह कोविड-19 टीकाकरण के लिए लॉजिस्टिक समर्थन उपलब्ध कराने के लिए तैयारी कर रही है। एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि वह अपनी ढुलाई सेवा स्पाइस एक्सप्रेस के जरिए बेहद संवेदशील दवाओं और टीकों का परिवहन करेगी। इस सेवा के जरिए -40 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के नियंत्रित तापमान में आपूर्ति की जा सकती है।
स्पाइस जेट ने बयान में कहा कि स्पाइस एक्सप्रेस ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं तथा चिकित्सा आपूर्ति के परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब स्पाइस एक्सप्रेस विशेष सेवा स्पाइस फार्मा प्रो के जरिए टीके के परिवहन की तैयारी कर रही है।
स्पाइस जेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से एयरलाइन की कार्गो इकाई स्पाइस एक्सप्रेस ने महत्वपूर्ण सामग्री और चिकित्सा सामान की देश के कोने-कोने और दुनिया में आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब हम टीके के परिवहन की तैयारी कर रहे हैं।
स्पाइस एक्सप्रेस के बेड़े में 17 कार्गो विमान हैं। स्पाइस एक्सप्रेस घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए भी कार्गो की ढुलाई करती है। मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से स्पाइस जेट ने 85,000 टन सामान का परिवहन किया है। एयरलाइन के अंतरराष्ट्रीय कार्गो नेटवर्क का परिचालन अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, जर्मनी, फ्रांस, उज्बेकिस्तान, यूएई, सऊदी अरब, थाईलैंड, म्यांमार, जापान, मलेशिया, सिंगापुर और कनाडा सहित 50 गंतव्यों तक है। (भाषा)