मसूरी और केंपटी फॉल में पर्यटकों के प्रवेश के लिए जारी नई SOP

निष्ठा पांडे
शनिवार, 10 जुलाई 2021 (19:28 IST)
देहरादून। वीकेंड में मसूरी और केंपटी फॉल में पर्यटकों की भारी भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा मसूरी और केंपटी फॉल में पर्यटकों के प्रवेश के लिए एसओपी (SOP) जारी की गई है।

इसके बाद मसूरी और केंपटी फॉल में पर्यटकों के प्रवेश के लिए दून स्मार्ट सिटी में रजिस्ट्रेशन, होटल में रजिस्ट्रेशन और नो कोविड सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर मसूरी के प्रवेश द्वार कुठाल गेट पर पुलिस द्वारा सभी मसूरी आने वाले पर्यटकों को एसओपी का पालन कर मसूरी में आने की अनुमति दी जा रही है।
ऐसे में कुठालगेट चैक पोस्ट पर एकाएक पर्यटकों और वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई है। जिसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ को व्यवस्थित करने की एक बहुत बड़ी चुनौती सामने देखी जा रही है।

पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गया है। परंतु एक बार फिर सवाल उठता है कि एक ही जगह इतने लोगों को रोकना कितना उचित होगा। क्या उससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं होगा।  ऐसे में पुलिस और प्रशासन द्वारा एकाएक लिए जा रहे फैसलों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
 
लोगों का कहना है कि अगर उत्तराखंड के में आने वाले अन्य राज्यों के लोगों के उत्तराखंड बॉर्डर पर रोककर चैक करने के बाद  ही उत्तराखंड में प्रवेश देना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन न करने वालों को वापस लौटने को मजबूर किया जा रहा है।

मसूरी के उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मसूरी आने वाले पर्यटकों का नई गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। शहर के होटलों की चेकिंग करते हुए हाईकोर्ट के आदेश को सख्ती से लागू कराया जा रहा है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही सुरक्षा  भी हो सके इसके लिए व्यापक प्लान बनाकर कार्य किया जा रहा है। पुलिस, नगर पालिका व प्रशासन के कोरोना गाइडलाइन का प्रचार प्रसार का असर यह दिखा है कि पर्यटक मास्क लगाकर घूम रहे हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं। वहीं, जो लोग जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन नहीं कर रहे हैं उनको वापस लौटाया जा रहा है। इसको लेकर पर्यटक को में भी खासी नाराजगी देखी जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखंड में आने की छूट दी गई है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटिस के साथ रजिस्ट्रेशन से लोग काफी परेशान है। नैनीताल कि भी कमोबेश स्थिति ऐसी ही है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने वालों को वापस लौटाया जाएगा। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कोविड गाइडलाइन में दी गई ढील के बाद पर्यटकों का तेजी से यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू है तो नैनीताल की तरफ भी पर्यटकों का तांता लगा हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

तेज प्रताप और उनकी प्रेमिका को लेकर जीतनराम मांझी ने कसा तंज, बोले- किसने दिया किसी की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार

केरल में एक जगह का नाम पाकिस्तान मुक्कू, सरकार से बदलने का अनुरोध

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

Weather Update : महाराष्ट्र में जल्द ही दस्तक देगा मानसून, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में रेड अलर्ट

अगला लेख