राजस्थान में Corona ने फिर दी दस्‍तक, 6 नए मामले आए सामने, 1 मरीज की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (20:37 IST)
6 new cases of corona in Rajasthan : राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए, जबकि इस संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में मिले 6 नए मरीजों में से जयपुर के 3, अलवर, धौलपुर, जोधपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। राज्य में अब इस संक्रमण के मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है।
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण से दौसा में एक मरीज की मौत हो गई। राजस्थान में चिकित्सा विभाग ने कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय प्रबंधन समिति गठित की है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने एक आदेश जारी कर कोविड प्रबंधन के लिए ‘राज्य कोविड प्रबंधन समिति’ गठित की है।
 
सिंह ने बताया कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमण की संख्या में वृद्धि को देखते हुए राज्य में कोविड प्रबंधन के लिए समिति गठित की गई है। बयान के मुताबिक, इसके तहत चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते को ‘राज्य कोविड प्रबंधन समिति’ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
 
इसी तरह आरएमएस सीएल की प्रबन्ध निदेशक अनुपमा जोरवाल, जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर, ‘राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी’ के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, एसएमएस अस्पताल की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा, आईडीएसपी के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण असवाल, आरयूएचएस के डॉ. अजीत सिंह एवं राजमेस की उप निदेशक डॉ. वन्दना शर्मा समिति के सदस्य होंगे।
 
यह समिति कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य में आवश्यक गतिविधियां करेगी। विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में छह नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के मिलने से राज्य में अब इस संक्रमण के मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है। राज्य में मिले छह नए मरीजों में से जयपुर के तीन, अलवर, धौलपुर, जोधपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 683 मरीजों के नमूने जांच के लिए गए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More