ICMR के सीरो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, 60 प्रतिशत बच्चे हुए थे कोरोना से संक्रमित, पता ही नहीं चला

Webdunia
मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (16:38 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। विशेषज्ञ अक्टूबर तक तीसरी लहर की आशंका जता रहे थे लेकिन ताजा हालात को देखते हुए फिलहाल इसके आने की संभावना कम ही है। हालांकि विशेषज्ञ त्योहारी सीजन में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) का एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।

ALSO READ: केरल में क्यों बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण, सरकार के सीरो सर्वे में सामने आएगा कारण
 
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना संक्रमण को लेकर खुलासा किया है। ICMR के सीरो सर्वे में सामने आया है कि कोरोना के कारण देश के करीब 60 प्रतिशत बच्चे इस महामारी से संक्रमित हो चुके थे। हालांकि राहत की बात यह थी कि बच्चों में मृत्यु दर काफी कम थी। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों की इम्युनिटी पॉवर मजबूत होने की वजह से वायरस ज्यादा उन्हें प्रभावित नहीं कर सका। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो इस महामारी में भी बच्चों में मृत्यु दर काफी कम थी। बच्चों में मृत्यु दर 10 लाख में 2 ही है, जो बहुत कम है। अगले कुछ दिनों में बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी जिससे इस दर को और भी कम किया जा सकेगा।
 
गुजरात में 3 बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित : गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के 3 छात्र कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद 1 सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जूनागढ़ जिला पंचायत शिक्षा समिति की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कक्षा 6 और 7 के बच्चों में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई और उन्हें उनके घरों में पृथकवास में रखा गया है।
 
इसके बाद जिले के केशोद तालुका के मेसवान गांव के प्राथमिक स्कूल के लगभग 300 अन्य बच्चों की भी जांच शुरू की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया कि 3 बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल का संचालन करने वाली समिति ने राज्य शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया कि 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहेगा। स्कूल में कक्षा 1 से 7 तक की पढ़ाई होती है। समिति ने संक्रमित बच्चों के संपर्क में आने वाले अन्य बच्चों के माता-पिता से भी जांच करवाने का आग्रह किया है। इस बीच ग्राम सरपंच रमेश लडाणी ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मेसवान में चल रहे नवरात्र के उत्सव को सोमवार से बंद कर दिया गया है। गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने 2 सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक आने दिनों में संसद में पारित होगा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

ग़ाज़ा: आम लोगों की ज़िन्दगियां बचाने के लिए ज़मीनी कार्रवाई की ज़रूरत

मुख्‍यमंत्री विष्णु साय ने PM आवास योजना के हितग्राहियों के पांव पखारे

Manipur Violence: मणिपुर में स्थायी शांति को लेकर क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह

कूनो नेशनल पार्क में चीता परियोजना के 2 साल पूरे, क्या बोले केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव

अगला लेख
More