कर्नाटक में 23 अगस्त से खुलेंगे स्‍कूल, सरकार ने लिया फैसला

Webdunia
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (17:31 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक सरकार ने नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए 23 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला किया है।

राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार ने केरल और महाराष्ट्र की सीमा से सटे जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है और राज्यभर में मौजूदा रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे के बजाय रात नौ बजे से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विशेषज्ञों, मंत्रियों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बोम्मई ने कहा, हमने वर्तमान कोविड ​​​​स्थिति पर चर्चा की है, आने वाले दिनों में संक्रमण दर में संभावित वृद्धि या कमी के बारे में अखिल भारतीय स्तर पर कुछ निर्देश आए हैं, जिसके आधार पर हमने कुछ निर्णय लिए हैं।

उन्होंने कहा, हमने केरल और महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है और राज्यभर में रात का कर्फ्यू रात 10 बजे के बजाय रात 9 बजे से शुरू होगा (यह रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा) और पुलिस को इसे सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है। फिलहाल राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा हुआ है।
ALSO READ: LAC : कोर कमांडर स्तर की बातचीत के बाद गोगरा पेट्रोलिंग प्वाइंट-17A से पीछे हटे भारत और चीन के सैनिक
बोम्मई ने कहा कि बैठक में स्कूलों को खोलने के संबंध में शिक्षा और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही इस संबंध में अन्य राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा, हमने इस काम को दो चरणों में करने का फैसला किया है। पहले चरण में, नौवीं,10वीं, 11वीं और 12वीं (I और II पीयूसी) की कक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी।
ALSO READ: पेगासस विवाद पर राउत बोले, लोकतंत्र के चार स्तंभों को कमजोर कर रहा केंद्र
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय है कि तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए कक्षा आठ तक प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाएं शुरू करने पर अगस्त के अंत तक निर्णय लिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दो दिनों में मंत्रियों के एक नए कोविड-19 कार्य बल का गठन किया जाएगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More