Dharma Sangrah

Fight with corona: रोनाल्‍डो ने होटलों को बनाया अस्‍पताल, भारत में भी उद्योगपति आने लगे आगे

नवीन रांगियाल
दुनिया में आए कोरोना संकट को देखते हुए अब बड़े उद्योगपति और कई वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍पोर्ट्समेन मदद को आगे आ रहे हैं।
दरअसल, इस वायरस से लड़ने के लिए आर्थिक मदद की भी बेहद जरुरी होगी। हाल ही में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विश्‍व से अपना कर्जा माफ करने की गुहार लगाई है। जाहिर है, पाकिस्‍तान में आर्थिक हालात खराब हो चुके हैं। ठीक इसी तरह दुनिया के बाकी देशों को भी कोरोना से लड़ने के लिए बड़े फंड की आवश्‍यकता होगी।

अच्‍छी खबर यह है कि दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक अलग तरह से मदद की है। रोनाल्‍डो ने अपने दो आलीशान होटलों को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अस्पतालों में परिवर्तित करा दिया है। इसके साथ ही उनके अस्‍पातल के खर्च, दवाई, स्‍टाफ की सैलरी सबका खर्च वो खुद वहन करेगें।

बतौर इंसान यह करना चाहिए
मीडिया में रोनाल्‍डो का जो बयान आया है उसमें उन्‍होंने कहा है कि दुनिया बेहद मुश्किल समय से गुजर रही है। आज मैं आपसे एक फुटबॉलर के नाते बात नहीं कर रहा हूं। बल्कि एक बेटे, एक पिता, एक इंसान के तौर पर चिंता जाहिर कर रहा हूं। यह बेहद जरूरी है कि हम डब्ल्यूएचओ और सरकारों के दिशा निर्देशों को मानें। यही एक विकल्प है, जिससे हम इस मुश्किल समय का सामना कर सकते हैं। जिंदगियां बचाना किसी भी काम से सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं उन सभी के लिए दुखी हूं, जिन्होंने अपनों को खोया। मैं उन्हें सलाम करता हूं जो इस खतरे से लड़ रहे हैं।’


भारत में भी इस दिशा में सोचा जाने लगा है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भविष्‍य में जरुरत पड़ने वाले फंड और धन के लिए बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्‍होंने 22 मार्च को ट्वीट कर बताया कि हम संगठन बनाकर फंड एकत्र करने का प्रयास करेंगे। उन्‍होंने लिखा कि मैं अपनी सैलरी का 100 प्रतिशत इस फंड में कंट्रीब्‍यूट करुंगा। उन्‍होंने बताया कि आने वाले कई महीनों तक हमें यह काम करना होगा। उन्‍होंने लिखा कि हमारी प्रोजेक्‍ट टीमें भी सरकार और इंडियन आर्मी की मदद के लिए तैयार रहेंगी। महिंद्रा फाउंडेशन भी इस दिशा में काम करेगा।

ऐसे में सवाल है कि क्‍या फुटबॉलर रोनाल्‍डो और बिजनेसमेन आनंद महिंद्रा की तरह और भी सेलिब्रेटी, खिलाड़ी, राजनेता और देश की बड़ी हस्‍तियां इस काम के लिए आगे आएगीं। मानव सभ्‍यता पर खतरा बने इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए क्‍या सरकार के अलावा टाटा, अंबानी, अडानी, तेंदुलकर, विराट, रोहित, अमिताभ बच्‍चन जैसे सैकड़ों नाम सामने आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं तेजस्वी घोसालकर, मुंबई की संभावित मेयर जिन्होंने 2024 में पति अभिषेक की हत्या की त्रासदी झेली

Karnataka : क्या लक्कुंडी गांव में मिलेगा सोने का भंडार? 400 साल पुराने खजाने के रहस्य ने उड़ाए होश, खुदाई के लिए पहुंचा JCB और ट्रैक्टरों का काफिला

Lashkar E Taiba के कमांडर का कबूलनामा, हम वहां बैठ भी नहीं सकते, Pakistan को दर्द दे रहे Operation Sindoor से मिले घाव

bmc election results : महाराष्ट्र के BMC चुनाव में राज ठाकरे की हार, क्या उद्धव आगे देंगे भाई का साथ

महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे ब्रांड का सूर्यास्त!, निकाय चुनाव में 40 साल बाद ढहा BMC का किला, उद्धव-राज ठाकरे की जोड़ी बेअसर

सभी देखें

नवीनतम

Chabahar port : चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों की काली छाया, जानिए क्या कूटनीति अपनाएगा भारत

Ladli Behna Yojana : 1.25 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में CM यादव ने ट्रांसफर किए 1500 रुपए, 206 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण

BMC Election Results : BMC चुनाव में जीत पर PM मोदी का पोस्‍ट- थैंक्यू महाराष्ट्र, विकास का विजन लोगों को पसंद आया

Silver price : 6ठे दिन के चांदी के भावों में तेजी, 3600 रुपए उछलकर दाम 2,92,600 रुपए प्रति किलोग्राम

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की दिशा में बड़ा कदम, निर्माण के लिए हुई पहली रजिस्ट्री

अगला लेख