Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दो महीने बाद मुंबई में खुले रेस्तरां व जिम, BMC ने की लोगों से अपील

हमें फॉलो करें दो महीने बाद मुंबई में खुले रेस्तरां व जिम, BMC ने की लोगों से अपील
, सोमवार, 7 जून 2021 (17:29 IST)
मुंबई। कोविड-19 पर काबू पाने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के बीच करीब 2 महीने बाद सोमवार को मुंबई में रेस्तरां, जिम, सैलून व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान फिर से खुल गए। मुंबई नगर महाराष्ट्र सरकार की 5 स्तरीय अनलॉक योजना की तीसरी श्रेणी में आता है। इस बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोनावायरस से बचाव में कोई कोताही नहीं बरतें और सभी सावधानियों का पालन करें।

 
नगर निकाय की परिवहन इकाई बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बसों में बैठने की 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई है हालांकि लोकल ट्रेनों में चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति है। बीएमसी ने एक ट्वीट कर कहा कि मुंबई, एक विनम्र अनुरोध! हम चरणबद्ध तरीके से वापस पटरी पर आ रहे हैं, हमारा मुख्य लक्ष्य कोरोनामुक्त मुंबई है और हम इस संबंध में कोताही नहीं बरत सकते। हमें सावधान रहना होगा। सभी एहतियातों का पालन करें।

महाराष्ट्र सरकार ने साप्ताहिक सकारात्मकता दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर राज्य में प्रतिबंधों में ढील देने के लिए 5 स्तरीय योजना की घोषणा की है। तीसरी श्रेणी के तहत उन स्थानों पर प्रतिबंधों में ढील दी गई है, जहां संक्रमण दर 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत के बीच है। बीएमसी ने प्रतिबंधों में ढील को लेकर रविवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 जून से भोपाल पूरा अनलॉक,सभी बाजार खुलेंगे,सिर्फ रविवार को कोरोना कर्फ्यू