Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रिजर्व बैंक ने बाजार में डाले 1.2 लाख करोड़ रुपए के नए नोट

हमें फॉलो करें रिजर्व बैंक ने बाजार में डाले 1.2 लाख करोड़ रुपए के नए नोट
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (23:22 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी शुरू होने के बाद पिछले 45 दिन में बाजार में 1.2 करोड़ रुपए के नए नोट डाले हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दूरस्थ इलाकों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने वाले कारोबारी प्रतिनिधि तथा एटीएम मशीनें पूरी क्षमता से काम कर रही हैं, ताकि हर किसी के पास वित्तीय सेवाएं पहुंच सकें।

दास ने यह जानकारी ऐसे समय दी है जब मार्च में नकदी के लेनदेन में 86 हजार करोड़ रुपए की उछाल की खबरें आ रही हैं। दास ने वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर बताया, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बढ़ी मांग को देखते हुए रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों ने एक मार्च से 14 अप्रैल के दौरान देशभर में फैले करेंसी चेस्ट तक 1.2 लाख करोड़ की नई करेंसी की आपूर्ति की है।

उन्होंने ऐसे मौके पर आगे आकर सेवाएं मुहैया कराने तथा आने-जाने की चुनौतियों के बाद भी एटीएम में लगातार पैसे डालते रहने के लिए बैंकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस दौरान इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग कभी भी धीमा नहीं पड़ा।
 
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया कि रिजर्व बैंक के 150 अधिकारी अलग (क्वारंटीन) किए गए हैं तथा वे नकदी के प्रवाह, थोक एवं खुदरा भुगतान तथा निपटान प्रणाली का ध्यान रख रहे हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुखद खबर... इंदौर में एक साथ 35 मरीज हुए स्वस्थ, सकुशल अपने घरों के लिए रवाना