कोरोना पर बेअसर कर्फ्यू! एक दिन में 4 बड़े शहरों में 4136 केस,पॉजिटिविटी रेट डराने वाले

भोपाल में पॉजिटिविटी रेट 28 फीसदी,ग्वालियर में पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी

विकास सिंह
मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (12:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब कोरोना को लेकर हालात डरवाने हो गए है। कोरोनावायरस की दूसरी लहर की चपेट में आए प्रदेश  में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इतने बड़े पैमाने पर इजाफा हो गया है कि अब हालात कंट्रोल से बाहर हो गए है। सोमवार को एक साथ भोपाल, इंदौर,ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना विस्फोट हो गया है। एक दिन में ही भोपाल रिकॉर्ड 1456,इंदौर में 1552, जबलपुर में 552 और ग्वालियर में 576 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया। यह आंकड़ें तब आ रहे है जब कोरोना संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए कई शहरों कोरोना कर्फ्यू लगाया जा चुका है।   

भोपाल में डराने वाले हालात-करोना को लेकर सबसे डरावने हालात राजधानी भोपाल के है जहां कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं राजधानी में अब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट‌ 28 फीसदी तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटें राजधानी में 5200 सैंपल में से 1456 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में ही संक्रमित केस सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे शहर को 19 अप्रैल तक लॉक कर दिया है।
ALSO READ: काल बना कोरोना: भोपाल में अंतिम संस्कार के लिए छोटे पड़ने लगे श्मशान घाट,अस्थि संचय की परंपरा भी खत्म,लकड़ी का भी संकट
इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर-मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी पर दिखाई दे रहा है। सोमवार को कोरोना के 1552 नए रिकॉर्ड मामले सामने आए। इंदौर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब 18 फीसदी से अधिक हो गई है। अप्रैल के पहले 11 दिनों में शहर में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत के आसपास रही है यानी औसतन हर छठा सैंपल संक्रमित मिल रहा है। सोमवार को कुल 8553 सैंपलों की जांच की गई। इनमें करीब 1552 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। जिले में अब तक कोरोना से 1011 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 8364 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। 

जबलपुर में रिकॉर्ड 552 कोरोना पॉजिटिव-वहीं दूसरी ओर जबलपुर में कोरोना ने अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 552 नए संक्रमित मरीज मिले है। रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 552 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हजार 967 हो गई है। पिछले चौबीस घण्टे में चार व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 292 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 2952 हो गये हैं। कोरोना की जांच हेतु आज 2633 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं। जबलपुर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी तक पहुंच गई है।
 
ग्वालियर में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अब कोरोना संक्रमण सबसे तेजी से फैल रहा है। ग्वालियर में सोमवार को 1741 सैंपल की जांच की गई जिसमें 576 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अगर आंकड़ों के नजरिए से देखे तो प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी ग्वालियर में ही है।
 
वहीं स्वास्थ्य ‌विभाग के राज्यस्तरीय बुलिटेन के अनुसार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दर पहली बार 16.09 प्रतिशत तक पहुंच ‌गई है, वहीं बीते 24 घंटे में 6489‌ नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने आए है। वहीं प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 38651 तक पहुंच गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More