Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में Corona के उपचाराधीन मरीज 1 लाख के पार, 14468 नए मामले आए सामने

हमें फॉलो करें राजस्थान में Corona के उपचाराधीन मरीज 1 लाख के पार, 14468 नए मामले आए सामने
, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (01:41 IST)
जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 14468 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 4,67,875 हो गई है। वहीं 59 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्‍य में इस महामारी से अब तक कुल 3,389 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीज बढ़कर 1 लाख से अधिक (1,07,157) हो गए हैं।

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में गुरुवार को 14,468 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,67,875 हो गई है जिनमें 1,07,157 रोगी उपचाराधीन हैं। विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जयपुर में 2317, जोधपुर में 1921, कोटा में 1126, उदयपुर में 1215, अलवर में 756, अजमेर में 623, भीलवाड़ा में 602 व बीकानेर में 634 में नए मरीज सामने आए।
ALSO READ: Coronavirus वैक्सीनेशन के लिए बहुत ही आसान है रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया...
इसके अनुसार राज्य में 3618 और मरीज ठीक हुए हैं। इससे राज्य में अब तक कुल 3,57,329 मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 11, जोधपुर में 10, कोटा में छह, उदयपुर में पांच, बीकानेर व चित्‍तौड़गढ में तीन-तीन, नागौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, झालावाड़ व सीकर में दो-दो, सिरोही, अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, डूंगरपुर व जालोर में एक-एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शशि थरूर ने सुमित्रा महाजन के निधन की खबर ट्वीट की, उनके स्वस्थ होने की खबर मिलने पर ट्वीट हटाया