जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के शुक्रवार सुबह 695 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 67 हजार को पार गई, वहीं पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 926 पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार 314 पहुंच गई। नए मामलों में सर्वाधिक 173 मामले सीकर जिले में सामने आए हैं। इसी तरह बाड़मेर 96, नागौर 87, जोधपुर 75, झालावाड़ 73, झुंझुनूं 65, जयपुर 51, पाली 56 एवं राजसमंद 19 नए मामले सामने आए।
इससे जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 9897 पहुंच गई। इसी तरह राजधानी जयपुर में 8215, बाडमेर 2086, झालावाड़ 1099, झुंझुनूं 903, नागौर 2157, पाली 3559 एवं राजसमंद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2275 हो गई।
राज्य में सुबह पांच और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 926 पहुंच गई। प्रदेश में कोराना जांच के लिए अब तक 20 लाख 33 हजार 646 लोगों का सैंपल लिया गया, जिनमें 19 लाख 63 हजार 754 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 2478 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। हालांकि अब तक 51 हजार 427 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 50 हजार 749 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब 14 हजार 961 एक्टिव मामले हैं।
कोटा में 155 नए मामले : राजस्थान के कोटा जिले में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 155 नए रोगी मिले हैं, जिनमें सबसे अधिक 16 रोगी जिले के सांगोद क्षेत्र के हैं। कोटा मेड़िकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोटा शहर में शुक्रवार को विज्ञान नगर में सबसे अधिक 15 रोगी पाए गए हैं, जबकि शहर एवं ग्रामीण पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मी को कोराना संक्रमित पाया गया है। शेष रोगी शहर के विभिन्न इलाकों से है।
कोटा लैब में जांच के बाद बारां जिले के 34, रावतभाटा के तीन और सवाई माधोपुर के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोटा में अब तक 4322 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 1909 से भी अधिक रोगी इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इस रोग के कारण कोटा में 74 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।