पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर को सोमवार को पुणे महानगर पालिका द्वारा 3 मई तक निषिद्ध क्षेत्र (कन्टेनमेंट जोन) घोषित कर दिया गया है।पुणे महानगर पालिका के आयुक्त शेखर गायकवाड़ द्वारा जारी आदेश के आलोक में पुलिस ने पहले से लागू प्रतिबंध को बढ़ा दिया है।
पुलिस संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिस्वे ने कहा, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमने पुणे शहर में पहले से ही कर्फ्यू लागू किया है। उन्होंने कहा कि दिन में कुछ समय के लिए प्रतिबंध में ढील दी गई थी ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें।
सोमवार को पुणे में कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,384 हो गई और बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई।
पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3 और लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 71 मामले पुणे शहर से, पिंपरी-चिंचवड़ से 11 और जिले के ग्रामीण भागों से 2 मामले सामने आए हैं।
पुणे पुलिस के 9 कर्मी कोरोना संक्रमित : पुणे पुलिस के 9 कर्मी अब तक कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए है। पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम ने बताया कि इनमें से 7 एक ही पुलिस थाने से हैं। इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को पृथक किया गया है।
पुणे शहर में पुलिस थानों में से एक से संबद्ध एक कांस्टेबल और उसकी पत्नी 17 अप्रैल कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद कुछ और पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए।