लंदन। ब्रिटेन के प्रिंस विलियम को भी कोरोनावायरस हुआ था और यह प्रत्यक्ष रूप से वही वक्त था, जब उनके पिता प्रिंस चार्ल्स में इस वर्ष की शुरुआत में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बीबीसी की एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
खबर में महल के सूत्रों और समाचार पत्र 'द सन' की एक खबर का हवाला दिया गया कि प्रिंस विलियम ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी इसलिए नहीं दी थी, क्योंकि वे किसी को भी परेशान नहीं करना चाहते थे।
किंग्सटन पैलेस ने इस संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया लेकिन खबर से इंकार नहीं किया। समाचार पत्र ने अपनी खबर में कहा कि विलियम का इलाज महल के चिकित्सकों ने ही किया और इसके लिए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
गौरतलब है कि प्रिंस चार्ल्स में मार्च में कोरोनावायरस संक्रमण के हल्के लक्षण थे। संक्रमणमुक्त होने के बाद जनता से पहली मुलाकात में उन्होंने कहा था कि जब वे बीमार थे तो उनकी सूंघने की शक्ति समाप्त हो गई थी और उन्हें किसी चीज का स्वाद भी नहीं आता था।