मुंबई। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह सैकड़ों लोगों की भीड़ एक ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ पर चढ़ने के लिए जमा हो गई।
पुलिस के अनुसार, ‘यह स्पेशल ट्रेन मुंबई से बिहार जाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंची थी जिसमें बैठने के लिए वो लोग भी स्टेशन पहुंच गए जिन्होंने इसके लिए पंजीकरण नहीं किया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पंजीकरण करके स्टेशन पहुंचे तक़रीबन हज़ार यात्रियों को ही इस ट्रेन में चढ़ने दिया गया। इस मामले में पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा और भीड़ को वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने 1 मई से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए श्रमिक एक्सप्रेस चलाई है। यह ट्रेनें अब तक हजारों मजदूरों को उनके गृह राज्यों में छोड़ चुकी है। यहां से स्थानीय प्रशासन द्वारा बसों से उन्हें उनके घर भिजवाया जा रहा है।
चित्र सौजन्य: एएनआई/ ट्विटर