नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताओं को भी बढ़ा दिया है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रस्तुति देंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए मामलों के साथ भारत में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई और उपचाराधीन मामले बढ़कर 15,079 हो गए।
सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 33 और लोगों की मौत के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,149 हो गई है।