‘शारीरिक संबंध’ जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। इसका संबंध दिल से भी और हेल्थ से भी। ऐसे में कोरोना काल में इसे लेकर भी लोगों के मन में कई भ्रांतियां और सवाल हैं। जाहिर है जिन्हें कोराना वायरस का संक्रमण है, उन्हें तो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना ही है, लेकिन जो स्वस्थ्य हैं या जो नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं, क्या ऐसे कपल्स या पति-पत्नी को एक दूसरे से दूर रहना चाहिए या वे आपस में शारीरिक संबंध स्थापित कर सकते हैं?
कोरोना काल में कई सवाल पैदा हुए हैं। लेकिन कनाडा के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बहुत हद तक इस भ्रांति का जवाब देने की कोशिश की है।
‘सीएनएन’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के हवाले से डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अगर कपल्स संबंध स्थापित करने के दौरान मास्क लगाएं और और किसिंग को अवाइड करें तो कोरोना वायरस का खतरा नहीं होगा।
हालांकि कोविड-19 के दौरान बाहरी पार्टनर से यौन संबंध बनाना खतरनाक हो सकता है।
कनाडा के चीफ पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर थेरेसा टेम ने हाल ही में इसे लेकर एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी किया है।
डॉ. टेम कहते हैं, संबंध बनाने से पहले भरोसा होना चाहिए, जबकि इस दौरान अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क पहनना जरूरी है।
दरअसल, अभी तक की रिसर्च में ऐसा कोई दावा सामने नहीं आया है जिसमें यह कहा गया हो कि वीर्य और यौनि से निकलने वाले तरल पदार्थों के संपर्क से कोरोना का खतरा हो सकता है। वहीं दूसरी नए या अनजान लोगों के साथ यौन संबंध या चुंबन करने में कोरोना का खतरा है, भले ही उनमें कोविड के लक्षण न हो।
रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण है तो यौन संबंध नहीं बनाए जाने चाहिए। यौन संबंध के दौरान शराब या किसी नशे का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जिससे आप अपने पार्टनर के साथ सुरक्षित दूरी बनाए रख सकें।