नागपुर। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया है। लॉकडाउन से पहले यहां बाजारों में खरीदारी के लिए जमकर भीड़ उमड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बन कर रह गया।
नागपुर के कॉटन मार्केट में बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदने के लिए टूट पड़े। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इस दौरान कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था।
पूर्ण लॉकडाउन होने की वजह से 15 मार्च से लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। आपात स्थिति में भी सिमित संख्या में ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति होगी। इस दौरान, केवल आवश्यक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। इन सेवाओं के साथ-साथ सब्जी और दूध की दुकानें भी चलती रहेंगी ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
नागपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को यहां 1729 नए मामले सामने आए। पुणे (1845) के बाद राज्य में सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज इसी शहर में मिले हैं।
महाराष्ट्र में लगातार बढ़कर आ रहे कोरोनावायरस के मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है। एक बार फिर राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 15000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हो गई। राज्य के 36 जिलों में से 10 से ज्यादा जिले कोरोना की बुरी तरह चेपट हैं। हालात यह हैं कि 8 जिलों में कर्फ्यू, लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 20 दिनों में कोरोना के नए मामले डबल हो गए। आईसीएमआर ने भी माना है कि राज्य में बढ़ रहे मामलों की वजह नया स्ट्रेन नहीं बल्कि लोगों की लापरवाही है।