Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब भारत की मदद को आगे आया पेंटागन, भेजेगा 159 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

हमें फॉलो करें अब भारत की मदद को आगे आया पेंटागन, भेजेगा 159 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
, शुक्रवार, 14 मई 2021 (09:17 IST)
वॉशिंगटन। पेंटागन की ओर से बताया गया कि अमेरिका के रक्षा बल अगले हफ्ते वाणिज्यिक उड़ान के माध्यम से भारत में 159 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रक्षा संसाधन एजेंसी त्राविस एयरफोर्स बेस पर 159 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर तैयार कर रही है। इन्हें वाणिज्यिक उड़ान के जरिए सोमवार यानी 17 मई को भारत रवाना किया जाएगा।

 
उन्होंने कहा कि निश्चित ही हम भारत सरकार में अपने सहयोगियों के साथ करीबी संपर्क में बने हुए हैं ताकि उन्हें हर वो सहायता दे सकें जिसकी उन्हें आवश्यकता है। किर्बी ने कहा कि रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन भी चाहते हैं कि पेंटागन भारत के नेताओं के साथ समन्वय बनाकर और उनसे परामर्श कर उनकी हरसंभव मदद करे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने दी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद