Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IIT कानपुर पर छाया कोरोना का खौफ, होस्‍टल खाली करने का जारी हुआ फरमान

हमें फॉलो करें IIT Kanpur

अवनीश कुमार

, सोमवार, 16 मार्च 2020 (21:24 IST)
कानपुर। कोरोना वायरस (Corona virus) का खौफ अब कानपुर के आईआईटी पर भी दिखने लगा है, जिसके चलते आईआईटी प्रबंधन ने छात्रों को घर भेजने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही अन्य कई सावधानियां बरतने का भी निर्णय लिया है और इसको लेकर आईआईटी कानपुर ने एडवाइजरी जारी की है कि जब तक कोरोना का प्रभाव है तब तक एक-दूसरे से मिलने से परहेज करें और साथ ही अब बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति आईआईटी में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

आईआईटी के उप निदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को बताया, संभावना है कि कानपुर में कारोना वायरस का प्रसार अगले एक या 2 सप्ताह में काफी बढ़ सकता है। यह एक ऐसी स्थिति भी हो सकती है जिसमें संस्थान के होस्टल खाली करवाने पड़ सकते हैं। ऐसे परिदृश्य से बचने के लिए जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों को अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ेगा, इसके मद्देनजर टास्क फोर्स ने आज होस्टल में छात्रों की क्रमिक कमी की सिफारिश की है।

सिफारिश के अनुसार, सभी स्नातक, एमबीए और प्रथम वर्ष के एमटेक, एमडी, एमएस छात्रों को 19 मार्च तक छात्रावासों को खाली करना आवश्यक है। केवल पीएचडी द्वितीय वर्ष के एमटेक, एमडी, एमएस और पांचवें वर्ष के दोहरी डिग्री वाले छात्र जो कि पहले से ही परिसर में मौजूद हैं, उन छात्रों को 19 मार्च से छात्रावासों में रहने की अनुमति है। कैंपस से दूर पीजी छात्रों के लिए विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि अगर कोई भी पीएचडी द्वितीय वर्ष के एमटेक, एमडीएस, एमएस और पांचवें वर्ष में दोहरी डिग्री वाले छात्र परिसर छोड़ने की इच्छा रखते हैं, उन्हें विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वायरस से निपटने के लिए कुछ प्रोटोकाल भी अपनाए जा रहे हैं। जिसके तहत कम्युनिटी सेंटर वन और आशियाना में सामाजिक कार्यों के लिए सभी बुकिंग जिसमें बाहर से आने वाले आगंतुक शामिल हैं, को अगली सूचना तक रद्द किया जा रहा है।

कम्युनिटी सेंटर टू की दूसरी मंजिल पर एक और क्वारंटाइन सुविधा स्थापित की जा रही है। इसलिए अगली सूचना तक कम्युनिटी सेंटर टू में कोई अन्य कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है। नियमित दवाओं के लिए स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 10-12 बजे के बीच केंद्र के सामने स्थापित हेल्प डेस्क को रिपोर्ट करना होगा। उनकी पुस्तिकाएं जमा की जाएंगी और दवाएं डेस्क के माध्यम से उन्हें दी जाएंगी।

आईआईटी हेल्थ सेंटर में चलाए जा रहे स्पेशलिस्ट ओपीडी को कल से अगली सूचना तक निलंबित किया जा रहा है। इसके साथ ही यह एडवाइजरी जारी की गई है कि संस्थान में रहने वाले बुजुर्ग और बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहिए, क्योंकि वे संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील हैं। उप निदेशक ने बताया कि इन दिनों संस्थान में आने जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus live updates : भारत में बढ़े कोरोना के मामले, महाराष्ट्र में सर्वाधिक 38