मुंबई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने भीड़भाड़ को रोकने के लिए नए सिरे से प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है और इस संबंध में राज्य सरकार आज नए दिशा-निर्देश जारी करेगी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के कोविड-19 कार्य बल के सदस्यों के साथ बातचीत करने के बाद नए सिरे से प्रतिबंध लगाने और दिशा-निर्देश जारी करने का फैसला किया।
बैठक में क्रिसमस और नए साल के जश्न, होटलों और रेस्तरां में शादियों और पार्टी के दौरान जमा होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के तरीकों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।
राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 1,179 नए मामले सामने आए थे। वहीं, कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के भी 23 नये मामले सामने आए। राज्य में अब तक 88 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं जबकि देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 358 पर पहुंच गई।
उल्लेखनीय है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,650 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,72,626 हो गई। वहीं, 374 और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,79,133 हो गई है।