Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ओडिशा हुआ अनलॉक: ऑडिटोरियम और सिनेमा हॉल खोले, कोविड के 239 नए मामले

हमें फॉलो करें ओडिशा हुआ अनलॉक: ऑडिटोरियम और सिनेमा हॉल खोले, कोविड के 239 नए मामले
, शनिवार, 20 नवंबर 2021 (15:25 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोनावायरस की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार होने के साथ ही राज्य सरकार ने शनिवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ सांस्कृतिक समारोहों को इजाजत देने के अलावा ऑडिटोरियम और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य ने शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 239 नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों में 37 बच्चों और किशोरों के मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,46,798 हो गई, वहीं 2 और मरीजों की मृत्यु होने के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 8,391 हो गई।
 
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने एक नई अधिसूचना में कहा कि संगीत, ऑर्केस्ट्रा, नृत्य, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, ओपन एयर थिएटर या ऐसे अन्य प्रदर्शनों और अन्य सांस्कृतिक समारोहों या कार्यक्रमों को शनिवार से प्रभावी कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ की अनुमति होगी। इसके अलावा ऑडिटोरियमों या सभागार या इसी तरह की सुविधाओं को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी।
 
आदेश के अनुसार सिनेमा हॉल, थिएटर को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ और कोविड प्रोटोकॉल के उचित अनुपालन के साथ खोलने की अनुमति होगी। बंद स्थानों में आमंत्रितों सहित व्यक्तियों की संख्या हॉल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने का प्रमाण पत्र और समारोह से 72 घंटे के भीतर की रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्ति को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर, दिल्ली में चल सकेंगे 10 साल पुराने डीजल वाहन, करना होगा यह काम...