Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona World Update: विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13.74 करोड़ के पार, भारत दूसरे स्थान पर

हमें फॉलो करें Corona World Update: विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13.74 करोड़ के पार, भारत दूसरे स्थान पर
, बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (13:07 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। दुनिया में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 13.74 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 
29.59 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,74,56,881 तक पहुंच गई है, जबकि अभी तक इस संक्रमण से 29,59,641 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 13 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5 लाख 63 हजार 446 मरीजों की मौत हो चुकी है। 
दुनिया में 1 करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले 3 देशों में शामिल भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है, यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,38,73,825 तक पहुंच गई है। इस महामारी के संक्रमण से 1,72,085 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे 1,35,99,994 लोग प्रभावित हुए है जबकि इसके संक्रमण से अभी तक 3,58,425 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना की मौत के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

webdunia
 
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है यहां कोरोनावायरस से अब तक 51.67 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 99,639 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद रूस में कोरोनावायरस से करीब 46.05 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 1,01,882 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.90 लाख से अधिक हो गई है और 1,27,369 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना मृतकों के मामले में ब्रिटेन 5वें स्थान पर है।
 
तुर्की में कोरोनावायरस से अब तक करीब 39.62 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 34,455 लोगों ने जान गंवाई है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 37.93 लाख से अधिक हो गई है और 1,15,088 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में इटली 6ठे स्थान पर है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 33.76 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,625 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 30.54 लाख हो गई है और 79,137 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
पोलैंड में कोरोनावायरस से करीब 25.99 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 59,126 लोग जान गंवा चुके हैं। कोलंबिया में कोरोनावायरस से अब तक 25.69 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 66,482 लोगों ने जान गवाई है। अर्जेंटीना में कोरोना से 25.79 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 58,174 लोगों की जान जा चुकी है। मेक्सिको में कोरोनावायरस से करीब 22.86 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और कोरोना मृतकों के मामले मेक्सिको तीसरे स्थान पर है, जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2,10,282 लोगों की मौत हो चुकी है। 
ईरान में कोरोनावायरस से 21.18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 65,055 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 19.39 लाख के करीब पहुंच गई है और 39,944 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस से 15.59 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,423 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना के संक्रमण से अभी तक 13.87 लाख से ज्यादा प्रभावित हुए है और यहां इस महामारी से 17,018 लोगों की मौत हो चुकी है।

webdunia

 
पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7,34,423 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,754 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है, जहां अब तक 6,97,985 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,891 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरिद्वार कुंभ में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क से दूरी कहीं पड़ न जाए भारी