अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से रात का कर्फ्यू (Night curfew) लगाने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 20 नवंबर से रात 9 बजे से सुबह 6 तक कर्फ्यू लगाया जाएगा और अगले आदेश तक इसे जारी रखा जाएगा।
राजीव कुमार गुप्ता को गुजरात सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है और उनका काम अहमदाबाद नगर पालिका के कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी कामकाज की निगरानी करना है।
उन्होंने कहा कि यहां कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसके कारण निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के बेड तेजी से भर रहे हैं और शहर में अस्पतालों में केवल 400 बेड ही खाली बचे हैं।
राजीव गुप्ता के अनुसार अहमदाबाद में अभी मरीजों के लिए कुल 2637 बेड खाली हैं। सोला सिविल हॉस्पिटल में करीब 400 बेड खाली हैं, वहीं दूसरे सरकारी अस्पताल में 900 बेड खाली हैं। अभी हाल में 1300 नए बेड की व्यवस्था की गई हैं। सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए 300 डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है।
सनद रहे कि अहमदाबाद राज्य का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित क्षेत्र है। यहां अब तक 46 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं और 1949 मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 3320 है और 40753 लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के कुल मामलों के लिहाज से दूसरे नंबर पर सूरत है, जहां कुल मामले 40,390 हैं और 871 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सूरत में एक्टिव केस की संख्या 1343 है। हालांकि, सूरत से ज्यादा एक्टिव मामले वडोदरा में हैं। यहां फिलहाल 1677 मरीज कोरोना से जूझ रहे हैं।
यूं देखा जाए तो पूरे राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति ठीक नहीं है। कोविड19 इंडिया वेबसाइट के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब तक 1 लाख 91 हजार 642 कोविड 19 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1 लाख 75 हजार 462 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं जबकि 3823 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात राज्य में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 12,357 है।