Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

WHO की चेतावनी, ओमिक्रॉन से भी तेज फैलेगा Corona का अगला वैरिएंट

हमें फॉलो करें WHO की चेतावनी, ओमिक्रॉन से भी तेज फैलेगा Corona का अगला वैरिएंट
, बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (18:00 IST)
कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया में कहर मचा रहा है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का आखिरी वेरिएंट ऑफ कंसर्न नहीं होगा। इसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जारी की है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोविड -19 तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा कि ओमिक्रॉन आखिरी वेरिएंट नहीं होगा। अगला वेरिएंट ऑफ कंसर्न ज्यादा फिट होगा। यह और अधिक तेजी से फैलने वाला होगा क्योंकि ये वर्तमान में फैल रहे वैरिएंट की जगह लेगा।
 
संगठन ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यह ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक होगा। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि आगे और ज्यादा इम्यून एस्केप देखने को मिले।
 
वायरस पर प्रतिरक्षा के किसी भी उपाय का असर न पड़े और नए वैरिएंट पर वैक्सीन का असर खत्म हो जाए। संगठन ने गंभीर बीमारी और मौतों से बचाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया है। केरखोव ने कहा कि हम उस स्थिति में नहीं रहना चाहते हैं, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम वायरस के प्रसार को कम करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Election : गोरखपुर मंडल में इस बार आसान नहीं है किसी की राह