दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) को लेकर बड़ी बात सामने आई है। जनवरी से मार्च के बीच दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से मरने वालों के 97 प्रतिशत नमूनों में कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट था।
खबरों के अनुसार, सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी से मार्च के बीच राजधानी दिल्ली लिए गए 578 नमूनों की जांच से पता चला कि उनमें से 560 में ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण थे। शेष 18 (3 प्रतिशत) में डेल्टा (Delta) सहित कोरोनावायरस (Coronavirus) के लक्षण थे।
देश में कोरोनावायरस की संभावित चौथी लहर की आशंका बढ़ गई है। देश में दैनिक मामलों में 90 प्रतिशत की उछाल आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को 3 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने पर विशेष जोर देने के साथ कोविड- व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया है।
इसका उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने की बात भी कही है। कोरोना को लेकर अब न सिर्फ दिल्ली से बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी डराने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं।