Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Covid-19 : धारावी में 24 घंटे में नहीं आया नया केस, दिल्ली में 4 महीनों में सबसे कम 758 नए मामले सामने आए

हमें फॉलो करें Covid-19 : धारावी में 24 घंटे में नहीं आया नया केस, दिल्ली में 4 महीनों में सबसे कम 758 नए मामले सामने आए
, शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (23:09 IST)
नई दिल्ली/ मुंबई। कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के खौफ के बीच राहतभरी खबर आई है। दिल्ली में कोविड-19 के 758 नए मामले सामने आए। 16 अगस्त के बाद से ही एक दिन में आने वाले संक्रमण के मामलों की यह सबसे कम संख्या है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। यहां पहला केस 1 अप्रैल को आया था। तब से ऐसा पहली बार हुआ।
दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,21,439 हो गई। पिछले 24 घंटों में 85,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई और संक्रमित होने की दर 0.88 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में 30 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,414 हो गई। यह दर भी पिछले 8 महीनों में सबसे कम रही। इसके पहले 23 दिसंबर को संक्रमण की सबसे कम दर 0.9 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 17 अगस्त को दिल्ली में संक्रमण के 787 जबकि 16 अगस्त को 652 नए मामला सामने आए थे। दिल्ली में फिलहाल 7,267 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
WHO ने की थी तारीफ : 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले धारावी में एक ही महीने में कोरोना के केस में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। रोजाना करीब 100 केस आ रहे थे। टेस्टिंग और सख्ती बढ़ाने पर यहां जुलाई में केस काबू हुए। यहां कोरोना से निपटने के तरीकों की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी तारीफ की थी। सख्त लॉकडान लगाने और केवल जरूरी सामानों के लिए लोगों को आवाजाही करने की इजाजत देना धारावी के बेहद फायदेमंद साबित हुआ और धारावी में हर दिन नए मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जाने लगी और अब यह शून्य तक पहुंच हुई।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में शुक्रवार को 1,932 की और वृद्धि होने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 56,823 हो गए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,431 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,13,382 हो गयी है।
ALSO READ: कांग्रेस का PM मोदी पर पलटवार, किसानों को ‘थका दो, भगा दो’ की नीति पर काम कर रही है केंद्र सरकार
इसी अवधि में 1,427 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,06,298 हो गई है तथा 71 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 49,156 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक घट कर 94.40 फीसदी रह गयी जबकि मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है। महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, स्वस्थ और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछले कई महीनों से चीन में फंसा है भारतीय चालक दल, बीजिंग ने कहा- फंसने का LAC पर तनाव से नहीं कोई संबंध